Asian Games: गोल्‍ड के साथ घर पहुंचने के बाद चीन की चीटिंग पर गरजे नीरज चोपड़ा, मेजबान को दिखाया आईना

नीरज ने कमाल के थ्रो के साथ जैवलिन के फाइनल में अपनी शुरुआत की थी, मगर उनके पहले थ्रो की दूरी को आयोजक माप नहीं पाए और उन्‍हें पहला अटेम्प्ट फिर से फेंकने के लिए कहा गया. 

Profile

SportsTak

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्‍ड

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्‍ड

Highlights:

नीरज ने एशियाड में जीता गोल्‍डउनके पहले थ्रो पर हुआ विवाद

भारत के स्‍टार एथलीट नीरज चोपड़ा चीन में तिरंगा लहराकर घर पहुंच गए हैं. घर वापसी पर उनका जोरदार स्‍वागत हुआ. घर पहुंचने के बाद चीन की चीटिंग पर नीरज का पहला रिएक्‍शन आया. जैवलिन में नीरज के 88.88 मीटर थ्रो के साथ गोल्‍ड जीता. जबकि एक और भारतीय खिलाड़ी किशोर कुमार जेना ने सिल्‍वर मेडल जीता था. फाइनल में नीरज का पहला ही थ्रो 85 मीटर के करीब था, मगर तकनीकी खामी की वजह से ऑफिशियल उनके थ्रो की दूरी को माप नहीं पाए और उन्‍हें फिर से पहले अटेम्प्ट के लिए कहा गया. 

 

इतना ही नहीं किशोर के भी एक थ्रो को आयोजकों ने फाउल बता दिया था, मगर नीरज  के कहने पर किशोर ने उनके फैसले के खिलाफ अपील की, जो भारत के पक्ष में रहा और उनके थ्रो को लीगल करार दिया गया. चीन में भारतीय एथलीट के साथ हुई इस घटना पर नीरज ने कहा कि वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स फेडरेशन को इस पर ध्‍यान देना चाहिए. नीरज ने कहा कि भारतीय एथलीटों के साथ वहां कुछ चीजें सही नहीं हुई. उन्हें बुरा लगा कि उन्‍होंने शुरुआत अच्‍छे थ्रो से की थी, मगर उसे माना नहीं गया. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

एक्‍शन की उम्‍मीद

 

नीरज ने कहा कि चीन में पहली बार इतना बड़ा इवेंट नहीं हुआ. उन्‍होंने कहा कि वो उम्‍मीद कर रहे हैं कि जो कुछ भी हुआ, उस पर वर्ल्‍ड एथलेटिक्‍स ने ध्‍यान दिया होगा. नीरज ने कहा कि वो उम्‍मीद कर रहे है कि वापस से ऐसी चीज रिपीट नहीं होगी. किसी भी प्‍लेयर के लिए ये मुश्किल होता है. किशोर के मामले पर नीरज ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि अपने देश के खिलाड़ी के साथ खड़ा होना अहम है. उन्‍हें विश्‍वास था कि वो फाउल नहीं है.  

 

ये भी पढ़ें

Asian Games 2023: ज्योति सुरेखा ने लगाई गोल्ड मेडल्स की हैट्रिक, अब महिला कंपाउंड आर्चरी में भारत को दिलाया सोना
72 साल बाद Asian Games में भारत ने रचा इतिहास, 100 मेडल्स जीतने का मिशन पूरा, कबड्डी में महिला टीम ने दिलाया गोल्ड
Asian Games 2023: आर्चरी में भारत का धमाका, पुरुष कंपाउंड फाइनल में ओजस को गोल्ड तो अभिषेक के हाथ लगा सिल्वर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share