भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पेरिस ओलिंपिक 2024 से पहले भारतीय एथलीट्स के लिए धनराशि देने का ऐलान किया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को इस अभियान के लिए 8.50 करोड़ रुपये की जानकारी दी. पेरिस ओलिंपिक 26 जुलाई से शुरू होने वाले हैं. 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी होगी. हालांकि रग्बी 7, फुटबॉल और आर्चरी जैसे इवेंट इससे पहले ही शुरू हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT
पेरिस ओलिंपिक में भारत के 117 एथलीट हिस्सा लेंगे. इनमें 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट हैं. सबसे ज्यादा 29 एथलीट ट्रेक एंड फील्ड खेलों में चुने गए हैं. इसके बाद निशानेबाजी में 21 एथलीट हैं. इक्वेस्ट्रियन, वेटलिफ्टिंग, जूडो और रोइंग में केवल एक-एक एथलीट पेरिस ओलिंपिक में भारत की तरफ से गया है. भारतीय एथलीट्स के साथ इस बार 139 कोचेज और सपोर्ट स्टाफ का दल गया है.
जय शाह ने क्या कहा
भारतीय एथलीट्स में सबसे पहले तीरंदाज अभियान शुरू करेंगे. उनके मुकाबले 25 जुलाई से शुरू होने हैं. इसके बाद 11 अगस्त को आखिरी दिन तक भारतीय एथलीट्स के मुकाबले रहेंगे. आखिरी इवेंट महिला पहलवान रीतिका हुड्डा का रहेगा जो 76 किलो भारवर्ग में उतरेंगी. पेरिस ओलिंपिक्स के लिए धनराशि का ऐलान करते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने एक्स पर लिखा,
मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अद्भुत एथलीट को सपोर्ट करेगी. हम इस अभियान के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को 8.5 करोड़ रुपये मुहैया कराएंगे. हमारे पूरे दल को हम शुभकामनाएं देते हैं. भारत को गर्व कराइए. जय हिंद.
टोक्यो ओलिंपिक्स के लिए दिए थे 10 करोड़ रुपये
बीसीसीआई ने तीन साल पहले 2021 में टोक्यो ओलिंपिक्स के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए थे. यह फैसला युवा व खेल मामलात मंत्रालय के अनुरोध पर लिया गया था. टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत ने एक गोल्ड समेत कुल सात मेडल जीते थे. तब 121 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें