भारतीय जैवलिन स्टार और टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए खेल गांव पहुंच चुके हैं. वे 30 जुलाई को पेरिस पहुंचे. नीरज का इवेंट अभी एक सप्ताह बाद शुरू होगा. पुरुषों की जैवलिन स्पर्धा का क्वालिफिकेशन राउंड 6 जुलाई को खेला जाएगा जबकि 8 जुलाई को फाइनल होना है. नीरज ने पेरिस ओलिंपिक के खेल गांव पहुंचने के बाद साथी एथलीट्स के लिए मैसेज लिखा. उन्होंने टीम इंडिया के लिए लिखा, 'यह समय प्रदर्शन करने का है. समय आ गया है. भारत.'
ADVERTISEMENT
नीरज पेरिस ओलिंपिक से पहले यूरोप में रहकर ही तैयारी कर रहे थे. वे हालांकि पिछले महीने पेरिस में हुई डायमंड लीग में नहीं खेले थे. हालांकि उनके जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज ने फिटनेस को लेकर सभी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीने से इस एथलीट को परेशान करने वाली जांघ (एडक्टर) की चोट अब ठीक है. बार्टोनिट्ज ने कहा कि अब चीजें पटरी पर आ गई हैं. उन्होंने कहा था, ‘सब कुछ योजना के अनुसार है. फिलहाल जांघ की चोट की कोई समस्या नहीं है, यह ठीक है. उम्मीद है कि ओलिंपिक तक ऐसा ही रहेगा.’
नीरज टोक्यो के बाद से कामयाबी के रथ पर सवार
नीरज ने जून में फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों में 85.97 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर जोरदार वापसी की थी. पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा छह अगस्त को क्वालिफिकेशन दौर से शुरू होगी जिससे अभी इसे शुरू होने में एक सप्ताह का समय है. नीरज ने तीन साल पहले टोक्यो में 87.58 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. वह एथलेटिक्स में सोना जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. हालांकि अभी तक वह 90 मीटर से ऊपर थ्रो नहीं कर पाए हैं लेकिन इस बीच उन्होंने एशियन गेम्स में फिर से गोल्ड जीता, 2022 में डायमंड लीग और 2023 में वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की. इनके अलावा इन दोनों इवेंट में रजत पदक भी उन्होंने जीता है.
नीरज चोपड़ा को इनसे मिलेगी चुनौती
पेरिस ओलिंपिक में नीरज को याकूब वाडलेच, एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर और अरशद नदीम की चुनौती का सामना करना होगा. हालांकि इनमें से कोई भी इस साल लगातार अच्छा नहीं कर पाया है. इस साल सिर्फ जर्मनी के मेक्स डेहिंग ही 90 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले एकमात्र एथलीट हैं. वे भी पेरिस ओलिंपिक में उतरेंगे.
ये भी पढ़ें
Paris Olympics 2024: 'भारत में हारने वाले क्रिकेटरों की भी फोटो लगती है', बेटी की ऐतिहासिक जीत के बाद भड़के मनु भाकर के पिता, बोले- दूसरे खेलों को भी इज्जत दो
Paris Olympics 2024: मनु भाकर के पेरेन्ट्स ने नहीं देखा उनका ब्रॉन्ज मेडल मैच, जानिए क्या है वजह? Video
Paris Olympics 2024: अर्जुन बाबूता को दूसरे से चौथे स्थान पर फिसलता देख कोच दीपाली ने फेंक दिया था अपना फोन, दिल तोड़ने वाली हार के बाद खुलासा
ADVERTISEMENT