गुकेश को कमजोर बताने वाले कार्लसन को फिर मुंह की खानी पड़ी, भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने एक महीने में दूसरी बार हराया

सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को मात दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में भी गुकेश ने कार्लसन को हराया था

Story Highlights:

मैग्नस कार्लसन ने डी गुकेश को सबसे कमजोर खिलाड़ी बताया था.

कार्लसन अपने उस कमेंट के कुछ दिन बाद ही गुकेश को हरा दिया.

वर्ल्‍ड चैंपियन डी गुकेश ने एक बार फिर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को करारा जवाब दे दिया है. गुकेश को कमजोर बताने वाले कार्लसन को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी. भारतीय ग्रैंडमास्‍टर गुकेश ने कार्लसन पर एक और शानदार जीत दर्ज करके क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर युनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट के छठे राउंड में कार्लसन को मात दी और इस दौर के बाद एकल बढत बना ली.

MLC 2025 : बोल्ट के कहर और पूरन की तबाही से कांपी नाइट राइडर्स, MI ने आठ विकेट से दर्ज की धांसू जीत

गुकेश की यह टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है और अब उनके 12 में से दस अंक हो गए हैं. रैपिड वर्ग में तीन दौर बाकी है और गुकेश को पोलैंड के डुडा जान क्रिस्टोफ पर दो अंक की बढत है. अमेरिका के वेसली सो सात अंक लेकर तीसरे स्थान पर है, जबकि कार्लसन, नेदरलैंड्स के अनीश गिरी और स्थानीय खिलाड़ी इवान सारिच उनसे एक अंक पीछे हैं.

गुकेश को बताया था कमजोर खिलाड़ी

गुकेश पहले दिन तीन राउंड के बाद संयुक्‍त रूप में टॉप पर थे. चौथे और 5वें राउंड में भारतीय स्‍टार ने उज्जबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फेबियानो करूआना को हराया, जिसके बाद कार्लसन से उनकी टक्‍कर तय हुई. टूर्नामेंट के शुरुआत में कार्लसन ने गुकेश को कमजोर खिलाड़ी बताया था. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन ने तो यहां तक कहा था कि गुकेश के खिलाफ मैचों को वह टूर्नामेंट के सबसे कमजोर खिलाड़ी में से एक के खिलाफ होने वाले मैच की तरह देखेंगे. उन्‍होंने कहा था- 

मुझे लगता है कि गुकेश पिछली बार यहां काफी अच्छा खेले, लेकिन गुकेश ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे यह संकेत मिले कि वह (रैपिड और ब्लिट्ज में) अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है. यह साबित होना बाकी है कि वह इस तरह के फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. यह हमारे लिए बेहद ही मजबूत फील्ड है. गुकेश जैसे प्लेयर्स को काफी कुछ साबित करना है. मैं गुकेश के लिए उम्मीद करता हूं कि वह बेहतर खेल सके, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके साथ खेलते हुए, मैं इसे इस तरह से देखूंगा जैसे कि मैं संभवत सबसे कमजोर खिलाड़ियों में से एक के साथ खेल रहा हूं.

गुकेश की कार्लसन पर एक महीने में यह दूसरी जीत हैं. उन्‍होंने पिछले महीने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया था.

शुभमन गिल ने 269 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेल कैसे नामुमकिन को मुमकिन किया? भारतीय कप्‍तान ने खोला राज, बोले- मैं मजा लेना भूल गया था, बचपन में ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share