दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए. दोनों को दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए पूरी ताकत लगानी पड़ी. पहले दौर में सिंधु और श्रीकांत दोनों के ही पसीन छूट गए.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली से सात दिन में मिचेल ने छीनी बादशाहत, रोहित को भी हुआ नुकसान
पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में जापान की मनामी सुइजू को हराया. हांलंकि उन्हें यह जीत आसानी से नहीं मिली. 53 मिनट तक चले संघर्ष में भारतीय सुपरस्टार ने जापानी खिलाड़ी को 22-20, 21-18 से मात दी. वहीं विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने एक घंटे 12 मिनट तक चले मैच में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी कोकी वातानाबे को 21-15, 21-23, 24-22 से शिकस्त दी. पहला गेम आसानी से जीतने के बाद अगले दो गेम में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. श्रीकांत का सामना अब चीनी ताइपे के चौथी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन से होगा, जिन्होंने आयरलैंड के एन एंगुयेन को 21-14, 21-15 से हराया.
ये भारतीय खिलाड़ी हारे
किरण जार्ज को पहले दौर में इंडोनेशिया के एक जाकी उबेदिल्लाह के हाथों 17-21, 14- 21 से पराजय का सामना करना पड़ा. महिला एकल में आकर्षि कश्यप भी पहले दौर में जूली डावाल जाकोबसेन से 21- 8, 20- 22, 17- 21 से हार गई. मिश्रित युगल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई. रोहन कपूर और रूत्विका गाडे के अलावा ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी भी पहले दौर में हार गई. कपूर और गाड्डे को चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के थॉम गिकुल और डेल्फाइन डेलरू ने 21- 9, 22 - 20 से हराया जबकि कपिला और क्रास्टो को फ्रांस के ही जूलियन मेइयो और ली पालेरमो ने 21-23, 22 - 20, 21-6 से मात दी.
ADVERTISEMENT










