National Boxing Championships 2026: लवलीना और निकहत ने जीता ख‍िताब, जानें कौन किस कैटेगरी में बना चैंप‍ियन

National Boxing Championships 2026: लंबे समय बाद चोट से वापसी करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोहम्मद हुसामुद्दीन ने भी ख‍िताब जीतने में कामयाब रहे. चैंप‍ियनश‍िप में सबसे ज्यादा गोल्ड एसएससीबी ने जीते.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

निकहत ने फाइनल में नीतू घंघास को मात दी. (PC: Getty)

Story Highlights:

लवलीना बोरगोहेन 75 किग्रा वेट कैटेगरी में नेशनल चैंप‍ियन बनीं.

निकहत ने फाइनल में नीतू घंघास को मात दी.

National Boxing Championships 2026: निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को नेशनल बॉक्स‍िंग चैंपियनशिप में वीमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता, जबकि चोटिल होने के कारण लंबे समय बाद वापसी करने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मोहम्मद हुसामुद्दीन ने पुरुषों के 60 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड अपने नाम किया.

ऋषभ पंत चोटिल, प्रैक्ट‍िस के दौरान कमर के ऊपर लगी चोट

सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) ने 12 गोल्ड के साथ पॉइंट टेबल में टॉप स्थान हासिल करके अपना दबदबा कायम रखा, जिसमें पुरुषों के वर्ग में नौ स्वर्ण पदक शामिल हैं.

हुसामुद्दीन की शानदार वापसी

हुसामुद्दीन ने कड़े मुकाबले वाले फाइनल में सेना के अपने साथी मुक्केबाज और मौजूदा चैंपियन सचिन सिवाच को 3-2 के विभाजित फैसले में हराकर ख‍ितबा जीता. उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी,लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की. मुकाबला समाप्त होने के बाद थोड़ी देर के लिए भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जब परिणाम पहले सचिन के पक्ष में घोषित किया गया, लेकिन कुछ ही पल बाद इसे ठीक कर दिया गया.

पंघाल को हरा जीता ख‍िताब

विश्व कप के पदक विजेता जदुमणि सिंह ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए 55 किग्रा वेट कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता. मणिपुर के इस 21 साल के मुक्केबाज ने सेमीफाइनल में दो बार के ओलिंपियन और 2019 के विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल को पराजित किया था. फाइनल में उन्होंने सेना के अपने साथी पवन वर्त्वाल को हराया. सेना के आदित्य प्रताप ने 65 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के मौजूदा चैंपियन अभिनश जमवाल को 3-2 से हराकर बड़ा उलटफेर किया.जमवाल पिछले साल विश्व कप में तीन रजत पदक जीतकर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे.

नीतू घंघास को हरा निकहत बनी चैंप‍ियन

महिला वर्ग में तेलंगाना की निकहत ने 51 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में हरियाणा की 2023 की विश्व चैंपियन नीतू घंघास को हराकर अपना तीसरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप खिताब जीता. टोक्यो ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने रेलवे की सनमाचा चानू को 5-0 से हराकर 75 किलोग्राम वर्ग का खिताब अपने नाम किया.

ये भी बने चैंप‍ियन

अखिल भारतीय पुलिस की मौजूदा विश्व चैंपियन मीनाक्षी हुडा (48 किलोग्राम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. सेना की एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने 54 किलोग्राम का खिताब अपने नाम किया और उन्हें चैंपियनशिप की सर्वश्रेष्ठ महिला मुक्केबाज घोषित किया गया. हरियाणा की दिग्गज मुक्केबाज पूजा रानी ने 80 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में अपनी ही राज्य की खिलाड़ी नैना को 5-0 से हराकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 10वां स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्य महिला खिलाड़ियों में रेलवे की मुक्केबाज प्राची (57 किग्रा), प्रिया (60 किग्रा) और अल्फिया खान (80 किग्रा से अधिक), सेना की प्रांजल यादव (65 किग्रा) और अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) शामिल हैं.

UPW vs GG: गुजरात जायंट्स ने जीता रनों की बारिश वाला मुकाबला, यूपी को हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share