नीरज चोपड़ा ने कोच जेलेज्नी से नाता तोड़ा, एक सीजन के बाद ही रास्ते अलग होने पर भारतीय स्टार का इमोशनल बयान

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल चेक गणराज्य के दिग्गज कोच जान जेलेज्नी की गाइडेंस में पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंका था, मगर एक सीजन के बाद ही वह उनसे अलग हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नीरज चोपड़ा एक सीजन के बाद जान जेलेज्नी से अलग हुए. (pc: getty)

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा एक सीजन के बाद जान जेलेज्नी से अलग हुए.

जान जेलेज्नी की गाइडेंस में नीरज ने 90 मीटर का मार्क पार किया था.

दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट स्टार जैवलिन ख‍िलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को चेक गणराज्य के दिग्गज कोच जान जेलेज्नी के साथ अपनी साझेदारी को एक ही सत्र के बाद समाप्त करने की घोषणा की. नीरज ने जेलेज्नी के साथ करार खत्म करने का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि यह सफर प्रगति, सम्मान और खेल के प्रति साझा लगाव से भरा रहा. जेलेज्नी के नाम इस खेल का विश्व रिकॉर्ड है और इस दिग्गज के मार्गदर्शन में नीरज ने पिछले साल पहली बार 90 मीटर का थ्रो फेंका था.

ऋषभ पंत चोटिल, प्रैक्ट‍िस के दौरान कमर के ऊपर लगी चोट

ओलिंपिक चैंप‍ियन नीरज ने अपने अनुभव पर बात करते हुए कहा कि बचपन से जिस एथलीट को वह आदर्श मानते थे, उन्हीं से खेल के गुर सीखना, उनके लिए सपना पूरा होने जैसा था और इससे उन्हें अभ्यास, तकनीकी विचार और ताजा दृष्टिकोण का बिल्कुल नया टूलबॉक्स मिला.

नीरज का बयान

उन्होंने कहा कि जान जेलेज्नी के साथ काम करने से मुझे कई नए विचार मिले. वह जिस तरह तकनीक, लय और मूवमेंट के बारे में सोचते हैं, वह अद्भुत है. हर सत्र से मैंने बहुत कुछ सीखा. उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा गर्व उस दोस्ती पर है जो मैंने अपने जीवनभर के आदर्श के साथ बनाई. जान जेलेज्नी सिर्फ सर्वकालिक महान भाला फेंक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि बहुत बेहतरीन इंसान भी एक हैं.

शानदार अनुभव

59 साल के जेलेज्नी ने भी नीरज के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए कहा कि नीरज जैसे एथलीट के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा. मुझे खुशी है कि हम मिले और साथ काम कर पाए और मैंने उन्हें पहली बार 90 मीटर पार करने में मदद की. उन्होंने कहा कि विश्व चैंपियनशिप को छोड़ दें तो उन्होंने ज्यादातर टूर्नामेंट में कम से कम दूसरा स्थान हासिल किया, जो बुरा रिकॉर्ड नहीं है. दुर्भाग्य से टोक्यो से 12 दिन पहले लगी पीठ की चोट ने उनकी उम्मीदों को काफी प्रभावित किया.

आने वाले सालों में संभावनाएं

जेलेज्नी ने चोपड़ा की काबिलियत पर बात करते हुए कहा कि आने वाले सालों में उनमें काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि हम संपर्क में रहेंगे. हम निश्चित रूप से किसी कैंप में या परिवारों के साथ यूरोप या भारत में छुट्टियों के दौरान मिलेंगे.

UPW vs GG: गुजरात जायंट्स ने जीता रनों की बारिश वाला मुकाबला, यूपी को हराया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share