ओलिंपिक चैंपियन भारत के स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 27-28 अगस्त को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 2022 में डायमंड लीग का फाइनल जीतने वाले नीरज विश्व एथलेटिक्स की एलीट ट्रैक और फील्ड इवेंट की एनुअल सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. नीरज 2023 और 2024 में रनरअप रहे थे. हालांकि भारतीय स्टार ने अभी तक इस साल के डायमंड लीग फाइनल में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है. 2023 में नीरज चेक गणराज्य के जैकब वडलेज के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्होंने यूजीन में 84.24 मीटर के प्रयास के साथ खिताब जीता.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: 'भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच नहीं होगा', पूर्व CSK स्टार का बड़ा दावा, कहा- ऑपरेशन सिंदूर...
पिछले साल नीरज को फिर से ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. भारतीय थ्रोअर का 87.86 मीटर का प्रयास ब्रुसेल्स में दूसरा सर्वश्रेष्ठ था.पीटर्स ने सिर्फ एक सेंटीमीटर लंबा थ्रो करके 87.87 मीटर का प्रयास करके खिताब जीता था.
फाइनल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर नीरज
मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज ने हाल में 16 अगस्त को पोलैंड में आयोजित सिलेसिया डायमंड लीग मीटिंग से नाम वापस ले लिया है. 22 अगस्त को ब्रुसेल्स लेग में उनकी भागीदारी भी अनिश्चित है. नीरज ने शनिवार को सिलेसिया लेग के बाद जारी डायमंड लीग फाइनल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहते हुए डायमंड लीग फाइनल में जगह पक्की कर ली है. उन्होंने जूलियन वेबर के बराबर 15 अंक हासिल किए.केशोर्न वालकॉट 17 अंकों के साथ रैंकिंग में टॉप पर हैं. केवल टॉप छह एथलीट ही डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं.
हालांकि मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन पाकिस्तान के अरशद नदीम क्वालीफिकेशन से चूक गए, क्योंकि उन्होंने इस साल डायमंड लीग की किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया. नदीम की अनुपस्थिति चोट या फॉर्म की समस्या के कारण नहीं थी, बल्कि रणनीति का हिस्सा थी. इस साल की शुरुआत में उन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और वर्तमान में विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2026 की सभी 16 टीमें तय, भारत समेत 11 टीमों की सीधी एंट्री तो इन 5 ने ऐसे तय किया रास्ता
ADVERTISEMENT