सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता ने बेटे को खेल रत्‍न अवॉर्ड मिलने से ठीक पहले छोड़ी दुनिया, समारोह में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट हुए थे रवाना, तभी...

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को खेल रत्‍न अवॉर्ड मिलना था. इस अवॉर्ड सेरेमनी में उनके पिता को भी हिस्‍सा लेना था. वह कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

पिता के साथ सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी

Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को खेल रत्‍न अवॉर्ड मिलना था.

अवॉर्ड समारोह में हिस्‍सा लेने के लिए उनके पिता भी रवाना हुए थे.

वह कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे.

भारत के स्टार बैडमिंटन डबल्‍स खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पर दुखों पर पहाड़ टूट गया है. जिस दिन उन्‍हें देश का सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड मिलने वाला था, उसी दिन उनके पिता आर कासी विश्वनाथम ने दुनिया को अलविदा कह दिया. गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से  रंकीरेड्डी के पिता का निधन हो गया है. वह 65 साल के थे. सात्विक इस समय 43वें पीएसपीबी अंतर इकाई बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दिल्‍ली में हैं. गुरुवार को उन्‍हें खेल रत्न पुरस्कार मिलना था. उनके पिता को भी इस समारोह में हिस्‍सा लेना था. इस समारोह में शामिल होने के लिए काशी विश्वनाथम अपनी पत्नी रंगमणि और एक करीबी दोस्त के साथ कार में अमलापुरम से राजमुंदरी एयरपोर्ट जा रहे थे.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता रिटायर्ड फिजिकल एजुकेशन टीचर थे. स्‍पोर्टस्‍टार के अनुसार रास्‍ते में सात्विक के पिता ने बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें ‘मृत घोषित’ कर दिया गया. सात्विक गुरुवार दोपहर अपने घर के  लिए रवाना होंगे. 

पिता 

सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मजबूत जोड़ी बनाई. इस जोड़ी ने 2022 में एशियाई खेल, कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स और 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीता था. यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय युगल जोड़ी है. 

सात्विक ने साल 2023 में 565 किमी/घंटा की गति तक पहुंचकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्‍होंने सबसे तेज बैडमिंटन स्मैश का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जिसके बाद उन्‍होंने सोशल  मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके पिता वर्ल्‍ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट खोलते नजर आ रहे थे. उन्‍होंने लिखा था-

जब मेरा शटल 565 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ा तो मुझे पिता के गौरव की असली गति का एहसास हुआ- मेरे दिल में एक अटूट रिकॉर्ड.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका, फखर जमां भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्‍टेज मैच से बाहर

रोहित शर्मा का रिटायरमेंट की खबरों के बीच इमोशनल Video, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के ओपनिंग मैच से पहले बोले- अब समय आ गया है कि...

'मैंने अपना फैसला ले लिया है, आप नहीं खेल रहे हैं', बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से टीम इंडिया के सुपरस्‍टार को बाहर रखेंगे गौतम गंभीर!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share