World Athletics Championships : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली क्रिकेट टीम इंडिया जहां एशिया कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए बेताब है. वहीं भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा सहित तमाम एथलीट अब जापना की राजधानी टोक्यो में मेडल जीतने के लिए मैदान में नजर आएंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा जहां खिताब का बचाव करने उतरेंगे. वहीं अन्नु रानी (महिला भाला फेंक), पारुल चौधरी (महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज), मुरली श्रीशंकर (मेंस लॉन्ग जंप), गुलबीर सिंह (मेंस 5000 मीटर) और प्रवीण चित्रावेल (मेंस ट्रिपल जंप) भी फाइनल चरण तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.
ADVERTISEMENT
भारत के कितने एथलीट लेंगे हिस्सा?
पिछले बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जब 2023 में बुडापेस्ट में खेली गई थी तो भारत के कुल 28 एथलीट ने भाग लिया था. लेकिन इस बार एथलीटों की संख्या कम होकर 19 है. भारत के 19 खिलाड़ी मेडल के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में धमाल मचाना चाहेंगे.
नीरज चोपड़ा के पास इतिहास रचने का मौका
नीरज चोपड़ा इस सीजन शनदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह इस साल 90 मीटर के मार्क को भी पर कर चुके हैं. जबकि डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया. लेकिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज अगर खिताब का बचाव करते हैं तो दो वर्ल्ड चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. अभी तक चेक गणराज्य के महान खिलाड़ी यान जेलेजनी (1993 और 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019 और 2022) ही ऐसा कर सके हैं. रोचक बात ये है कि जेलेजनी ही नीरज के कोच हैं. नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स और जूलियस येगो से कड़ी चुनौती मिलने वाली है.
मेंस टीम :- नीरज चोपड़ा (भाला फेंक), सचिन यादव (भाला फेंक), यश वीर सिंह (भाला फेंक), रोहित यादव (भाला फेंक), गुलवीर सिंह (5000 मीटर, 10000 मीटर), प्रवीण चित्रावेल (त्रिकूद), अब्दुल्ला अबूबकर (त्रिकूद), मुरली श्रीशंकर (लंबी कूद), सर्वेश कुशारे (ऊंची कूद), अनिमेष कुजूर (200 मीटर), तेजस शिरसे (110 मीटर बाधा दौड़), सर्विन सेबेस्टियन (20 किमी पैदल चाल), राम बाबू (35 किमी पैदल चाल), संदीप कुमार (35 किमी पैदल चाल).
महिला टीम :- अन्नू रानी (भाला फेंक), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज़), अंकिता ध्यानी (3000 मीटर स्टीपलचेज़), पूजा (800 मीटर, 1500 मीटर), प्रियंका गोस्वामी (35 किमी पैदल चाल).
भारतीय एथलीटों का वर्ल्ड चैंपियनशिप में शेड्यूल :-
शनिवार, 13 सितंबर
सुबह 4 बजे: 35 किमी पैदल चाल (पुरुष) - राम बाबू, संदीप कुमार
सुबह 4 बजे: 35 किमी पैदल चाल (पुरुष) - प्रियंका गोस्वामी
शाम 4:20 बजे: 1500 मीटर हीट (पुरुष) - पूजा
रविवार, 14 सितंबर
दोपहर 3:10 बजे: हाई जंप क्वालीफाइंग (पुरुष) -- सर्वेश कुशारे
शाम 5:35 बजे: 1500 मीटर सेमीफाइनल (पुरुष)
शाम 6:00 बजे: 10,000 मीटर फाइनल (पुरुष) -- गुलवीर सिंह
सोमवार, 15 सितंबर
सुबह 5:45 बजे: स्टीपलचेज़ (पुरुष) - पारुल चौधरी, अंकिता ध्यानी
शाम 4:10 बजे: लंबी कूद क्वालीफाइंग (पुरुष) - श्रीशंकर मुरली
शाम 4:50 बजे: 110 मीटर बाधा दौड़ हीट - तेजस शिरसे
शाम 6:25 बजे: स्टीपलचेज़ फ़ाइनल (पुरुष)
मंगलवार, 16 सितंबर
शाम 5:05: हाई जंप फ़ाइनल (पुरुष)
शाम 5:10: 110 मीटर बाधा दौड़ सेमीफ़ाइनल
शाम 6:35: 1500 मीटर फ़ाइनल (पुरुष)
शाम 6:50: 110 मीटर बाधा दौड़ फ़ाइनल
बुधवार, 17 सितंबर
दोपहर 3:35: ट्रिपल जंप क्वालीफ़ायर (पुरुष) - प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर
दोपहर 3:40 और शाम 5:15 : जैवलिन थ्रो क्वालीफ़ायर ए और बी (पुरुष) - नीरज चोपड़ा, सचिन यादव, यशवीर सिंह, रोहित यादव
शाम 4:45: 200 मीटर हीट (पुरुष) - अनिमेष कुजूर
शाम 5:20: लंबी कूद फ़ाइनल (पुरुष)
गुरुवार, 18 सितंबर
दोपहर 3:53: जैवलिन थ्रो फ़ाइनल (पुरुष)
4:25 शाम: 800 मीटर हीट (पुरुष) - पूजा
शाम 5:32: 200 मीटर सेमीफाइनल (पुरुष)
शुक्रवार, 19 सितंबर
शाम 4 बजे और शाम 5:30 बजे: जेवलिन क्वालिफिकेशन A और B (पुरुष) - अन्नू रानी
शाम 4:35: 5000 मीटर हीट (पुरुष) - गुलवीर सिंह
शाम 5:15: 800 मीटर सेमीफाइनल (पुरुष)
शाम 5:20: ट्रिपल जंप फाइनल (पुरुष)
शाम 6:36: 200 मीटर फाइनल (पुरुष)
शनिवार, 20 सितंबर
सुबह 6:20: 20 किमी पैदल चाल (पुरुष) - सर्विन सेबेस्टियन
शाम 5:35: जेवलिन फाइनल (पुरुष)
रविवार, 21 सितंबर
शाम 4:05: 800 मीटर फाइनल (पुरुष)
शाम 4:20: 5000 मीटर फाइनल (एम)
ये भी पढ़ें :-
'जो रूट ने शतक नहीं ठोका तो बिना कपड़ों के मैदान में दौड़ूंगा', पिता मैथ्यू हेडन ने रखी बड़ी शर्त तो बेटी ने भी लिए मजे, दिया ये बयान
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का विस्फोटक बयान, कहा - हमारे प्लेयर्स का ध्यान...
ADVERTISEMENT