World Chess Championship: डी गुकेश वर्ल्‍ड चैंपियन बनने से अब इतने अंक पीछे, डिंग लिरेन से 10वीं बाजी भी खेली ड्रॉ

डी गुकेश और डिंग लिरेन वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप की 10वीं बाजी में 36 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमत हो गए.

Profile

SportsTak

डिंग लिरेन और डी गुकेश

डिंग लिरेन और डी गुकेश

Highlights:

गुकेश और लिरेन के बीच 10वीं बाजी ड्रॉ

दोनों के पास बराबर अंक

सबसे पहले 7.5 अंक बनाने वाला बनेगा विजेता

भारतीय ग्रैंडमास्‍टर डी गुकेश और डिंग लिरेन के बीच वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के लिए कांटे की टक्‍कर चल रही है. सिंगापुर में खेले जा रहे वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप में भारतीय चैलेंजर डी गुकेश ने एक बार फिर चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन की चुनौती का डटकर सामना करते हुए शनिवार को 10वीं बाजी भी ड्रॉ खेली. जिससे ये मुकाबला अभी बराबरी पर है. पिछली कुछ बाजियों की तरह इस बाजी में भी किसी तरह का रोमांच देखने को नहीं मिला. गुकेश के लिए काले मोहरों से खेलते हुए ये सबसे आसान ड्रॉ रहा. 

लिरेन ने भी कोई जोखिम नहीं लिया और वो ड्रॉ से खुश भी थे. दोनों खिलाड़ी 36 चाल के बाद अंक बांटने पर सहमत हो गए. इन दोनों के बीच ये लगातार सातवीं और कुल 8वीं बाजी ड्रॉ रही. दोनों के बराबर पांच-पांच अंक है, जो भी खिलाड़ी पहले 7.5 अंक बनाएगा, वो चैंपियनशिप जीतेगा. इस तरह से वे चैंपियन बनने से अब केवल 2.5 अंक पीछे हैं. 

चार दौर की बाजी बाकी

25 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में अब केवल चार दौर की बाजी खेली जानी बाकी हैं. अगर 14 दौर के बाद भी मुकाबला बराबरी पर रहता है तो विजेता का फैसला करने के लिए ‘टाइम कंट्रोल’ के आधार पर मैच खेला जाएगा. चीन के 32 साल लिरेन ने शुरुआती मैच जीता था, जबकि भारत के 18 साल ग्रैंडमास्टर गुकेश तीसरे मैच में विजयी रहे थे. 

सबसे कम उम्र के चैलेंजर गुकेश ने अभी तक चीन के ग्रैंडमास्टर की हर चुनौती का डटकर सामना किया है. 10वीं बाजी शुरू होने से पहले लिरेन के पास सफेद मोहरों से खेलने के लिए तीन बाजियां थी, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाए. अब बाकी बची चार बाजियों में दोनों खिलाड़ी दो-दो बार सफेद मोहरों से खेलेंगे और ऐसे में ये मुकाबला थोड़ा रोमांचक बन गया है. गुकेश ने 11वीं चाल में बाजी को बराबरी पर लाने का मुश्किल फैसला किया.

ये भी पढ़ें: 

वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट

IND vs AUS, 2nd Test Day 2: एडिलेड टेस्‍ट में टीम इंडिया पर बड़ी हार का खतरा, दूसरी पारी में 5 विकेट पर बनाए 128 रन, ऋषभ पंत बने अब आखिरी उम्‍मीद

IND vs AUS: एडिलेड टेस्‍ट के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, भारत के खिलाफ तीसरा टेस्‍ट खेलेगा स्‍टार तेज गेंदबाज!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share