World rapid championship: डी गुकेश और अर्जुन ख‍िताब की दौड़ में, कोनेरू हम्पी ने भी बनाया दबदबा

World rapid championship: ओपन वर्ग में 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें नौ राउंड के बाद क्लासिकल फॉर्मेट के विश्व चैंपियन गुकेश और एरिगैसी 6.5 अंकों के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अनीश कुमार गिरी के ख‍िलाफ गुकेश (PC: getty)

Story Highlights:

कोनेरू हम्पी संयुक्त बढ़त बनाए हुए.

डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी मजबूत पोजीशन पर.

World rapid championship: मौजूदा चैंपियन कोनेरू हम्पी ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन महिला वर्ग में अपना दबदबा बनाए रखा है. वह संयुक्त बढ़त बनाए हुए, जबकि भारत के स्टार खिलाड़ी डी गुकेश और अर्जुन एरिगैसी भी ओपन वर्ग में मुकाबले में बने रहे. महिला वर्ग में अब जबकि तीन राउंड का खेल होना बाकी है, तब हम्पी चीन की झू जिनर के साथ अधिकतम आठ अंकों में से 6.5 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. इन दोनों से पीछे छह अंकों के साथ 10 खिलाड़ी हैं, जिनमें भारत की द्रोणावल्ली हरिका भी शामिल हैं.

गंभीर को टेस्ट कोचिंग से हटाया जाएगा? BCCI ने दी प्रतिक्रिया, बताई पूरी कहानी

ओपन वर्ग में 13 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें नौ राउंड के बाद क्लासिकल फॉर्मेट के विश्व चैंपियन गुकेश और एरिगैसी 6.5 अंकों के साथ खिताब की दौड़ में बने हुए हैं. यह भारतीय जोड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज व्लादिस्लाव आर्टेमिएव और हैंस नीमन (प्रत्येक 7.5 अंक) से एक अंक पीछे है. ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी और एलेक्सी सरना के खिलाफ दो ड्रॉ के साथ शुरुआत करने के बाद गुकेश ने स्पेन के डेविड एंटोन को हराया लेकिन उन्हें अगले दौर में नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव से हार का सामना करना पड़ा.

आर्टेमिएव ने कार्लसन को हराया

रूस के 27 साल के ग्रैंडमास्टर आर्टेमिएव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और पांच बार के विश्व रैपिड चैंपियन मैग्नस कार्लसन और एरिगैसी को हराकर सुर्खियां बटोरीं. संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे आर्टेमिएव और नीमन के बाद चार खिलाड़ी कार्लसन, एलेक्सी सरना, यागिज़ एर्दोगमस और नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव उनसे आधे अंक पीछे हैं.

हम्पी का दबदबा

महिला वर्ग में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें भारत की दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन हम्पी ने सारा खादेम को हराकर सातवें दौर के अंत में छह अंकों के साथ एकमात्र बढ़त हासिल की, जबकि आठ खिलाड़ी उनसे आधे अंक पीछे थे. रूस की ग्रैंडमास्टर गोरियाचकिना एलेक्जेंड्रा के खिलाफ आठवें दौर में ड्रॉ खेलने से भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का स्कोर 6.5 हो गया, जबकि झू जिनर ने दिन के आखिरी दौर में भारत की महिला विश्व कप चैंपियन दिव्या देशमुख को हराकर हम्पी के साथ शीर्ष स्थान पर जगह बनाई. रविवार को विश्व रैपिड टूर्नामेंट का तीसरा और आख‍िरी दिन होगा, जिसमें ओपन वर्ग में चार और महिला वर्ग में तीन राउंड खेले जाएंगे.

MCG में क्यों बनाई गई थी एक दिन में 20 बल्लेबाजों का श‍िकार करने वाली पिच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share