Australian Open 2024: सबालेंका ने गॉफ से बदला लेकर फाइनल में बनाई जगह, चीन की खिलाड़ी ने रचा इतिहास

Australian Open 2024: सबालेंका ने कमाल का खेल दिखाते हुए कोको गॉफ को हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली है. यूएस ओपन में गॉफ ने सबालेंका को हराया था.

Profile

Neeraj Singh

अरिना सबालेंका और किनवेन झेंग

अरिना सबालेंका और किनवेन झेंग

Highlights:

Aryna Sabalenka: सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में जगह बना ली है

Coco Gauff: सबालेंका ने गॉफ को 7-6 (7-2), 6-4) से हराया

Australian Open 2024: अरिना सबालेंका अपना टाइटल डिफेंड करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. उन्होंने महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में कोको गॉफ को हरा दिया है और ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड नंबर 2 सबालेंका ने एक घंटे और 43 मिनट में गॉफ को 7-6 (7-2), 6-4) और बैक टू बैक फाइनल में जगह बनाई. सबालेंका की मुकाबला अब चीन की किनवेन झेंग से होगा.  इसके अलावा चीन की झेंग ने भी बड़ा कमाल किया है. इस खिलाड़ी ने डयाना यस्ट्रेम्स्का को सेमीफाइनल में हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली है.

 

 

सबालेंका ने लिया गॉफ से बदला


बता दें कि सबालेंका ने गॉफ से बदला लिया है क्योंकि उन्हें इसी खिलाड़ी के खिलाफ यूएस ओपन 2023 के फाइनल में हार मिली थी. गॉफ ने सबालेंका को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था. इस बार 25 साल की सबालेंका पूरी तरह तैयार थीं और उन्होंने गॉफ को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और सीधे सेटों में मुकाबला जीत लिया.

 

 

 

पिछले साल सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में एलीना राइबकीना को हराया था. ऐसे में इस बार भी वो फाइनल की फेवरेट बताई जा रही हैं. सबालेंका ने अभ तक सभी 12 सेट्स पर कब्जा किया है. सबालेंका मेलबर्न पार्क पर लगातार 13 मैच जीत चुकी हैं. सेरेना ने 2015, 2016 और 2017 में लगातार तीन साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल में सबालेंका के खिलाफ शिकस्त गॉफ की 2024 की पहली हार है. इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खिताब जीता था. अमेरिकी की 19 साल की गॉफ लगातार 12 मैच जीत चुकी थी और उनकी नजरें 2020-21 में नाओमी ओसाका के बाद अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लगातार खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने पर टिकीं थी. गॉफ ने पिछले साल सितंबर में न्यूयॉर्क में सबालेंका को हराया था लेकिन मेलबर्न पार्क में गुरुवार को उनके पास बेलारूस की खिलाड़ी का कोई जवाब नहीं था.

 

इसके अलावा झेंग की बात करें उन्होंने डयाना को  6-4, 6-4 से हराया. पहले सेट में झेंग डयाना पर पूरी तरह हावी थीं. इस खिलाड़ी ने क्रॉस कर्ट से यूक्रेन की खिलाड़ी को खूब दौड़ाया. हालांकि डयाना ने ड्रॉप शॉर्ट की मदद से इसके बाद का सेट जीता लेकिन अगले गेम में उन्होंने कई एरर्स किए जिससे पहला सेट झेंग को हो गया.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : बेन स्टोक्स इंग्लैंड की टीम के बने दुश्मन, अब सभी खिलाड़ियों को भुगतनी पड़ेगी सजा!

India A vs England Lions : सरफराज खान ने 161 रनों की दमदार पारी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेला, इंडिया ने 341 रनों से कसा शिकंजा

रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा- 'पांच शतक बनाए लेकिन क्या हुआ, हार गए न, मुझे आंकड़े नहीं ट्रॉफी चाहिए'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share