Australian open 2024: अर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने 75 मिनट में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने शनिवार को साल का पहला ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर लिया. वो लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian open 2024) चैंपियन बनीं. इसी के साथ बेलारूस की सबालेंका ने वो कर दिखाया, जो 10 सालों में कोई महिला प्लेयर नहीं कर पाईं. वो अपना ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब बचाने वाली एक दशक में पहली महिला खिलाड़ी हैं. पिछले साल भी यहां चैंपियन बनीं थी. सेरेना विलियम्स 2009 और 2010 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बनी थीं.
ADVERTISEMENT
विमंस सिंगल्स के फाइनल में सबालेंका ने पहली बार ग्रैंडस्लैम का फाइनल खेलने वाली झांग क्वान को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से हराया. वो झांग पर पूरी तरह से हावी रही. उन्होंने झांग को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
इस फाइनल में सबालेंका ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. वो सर्व पर सिंगल गेम गंवाए बिना विमंस सिंगल्स ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल जीतने वाली पिछले 20 सालों में दूसरी प्लेयर हैं. 2007 में सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा के खिलाफ बिल्कुल ऐसी ही जीत हासिल की थी.
एक भी सेट गंवाए बिना चैंपियन बनीं सबालेंका
सबालेंका ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया. फाइनल भी उन्होंने एक भी सेट गंवाए बिना जीता. सबालेंका एक भी सेट गंवाए बिना ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली 5वीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले लिंडसे, मारिया शारापोवा, सेरेना विलियम्स, ऐश बार्टी ऐसा कर चुकी हैं. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 14 सेट खेले और सभी 14 जीते.
ये भी पढ़ें :-