Australian Open राउंडअप: सबालेंका और कोको गॉफ की क्वार्टरफाइनल में एंट्री, यूक्रेन की मार्ता ने भी कर दिया कमाल

Australian Open 2024: सबालेंका जिस अंदाज में खेल रही हैं उन्हें जीत का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. इसके अलावा गॉफ ने भी शानदार खेल दिखाया है.

Profile

Neeraj Singh

क्वार्टरफाइनल में सबालेंका और कोको गॉफ

क्वार्टरफाइनल में सबालेंका और कोको गॉफ

Highlights:

Australian Open 2024: सबालेंका और कोको गॉफ ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है

Australian Open 2024: यूक्रेन की मार्ता कोस्त्युक भी पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंची हैं

Australian Open 2024: वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी अरिना सबालेंका ने अमांडा अनिसिमोवा पर 6-3, 6-2 की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. 70 मिनट तक चले इस मैच में सबालेंका पूरी तरह हावी दिखीं. इस खिलाड़ी ने कुल 18 विनर्स हासिल किए और दमदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल कर ली. सबालेंका एमेली मौरेस्मो के बाद लगातार छह ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं हैं. सबालेंका अब तक 2022 रोलां गैरो के बाद किसी भी सेमीफाइनल में नहीं हारी हैं.

 

जीत के बाद सबालेंका ने कहा कि मैं जिस तरह से प्रदर्शन कर रही हूं उससे मैं काफी ज्यादा खुश हूं. विरोधी खिलाड़ी ने भी अच्छा खेल दिखाया.

 

गॉफ ने पोलैंड की खिलाड़ी को हराया


गॉफ ने पोलैंड की मैग्डेलेना फ्रेच को 6-1, 6-2 से हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. गॉफ ने चौथे राउंड में केवल 63 मिनट में जीत हासिल की और सीजन में अब तक अपनी अजेय बढ़त 9-0 कर ली है.

 

 

 

19 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार 2008 में एग्निज़्का राडवांस्का के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की महिला भी बन गई हैं. इसके अलावा, वह 2015 में मैडिसन कीज के बाद मेलबर्न में ऐसा करने वाली पहली महिला हैं.

 

फ्रेच का ग्रैंड स्लैम में ये पहला राउंड ऑफ 16 था. इससे पहले उन्होंने टॉप 20 में जगह बनाई थी जहां उन्होंने कैरोलिन गार्सिया को हराया था.

 

पहली बार क्वार्टरफाइनल में मार्ता


यूक्रेनी खिलाड़ी मार्ता कोस्त्युक ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने रूस की मारिया टिमोफीवा को 6-2, 6-1 से हराया. 40 मिनट की बारिश की देरी के बावजूद कोस्त्युक ने 1 घंटे 16 मिनट में मैच समाप्त कर दिया. इस महिला खिलाड़ी ने साल 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था. वहीं इसके बाद वो 2021 के रोलां गैरो के राउंड ऑफ 16 में भी पहुंच चुकी हैं.

 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: विराट कोहली से ज्यादा रन रविचंद्रन अश्विन ने बनाए, इंग्लैंड के पिछले भारत दौरे पर 4 टेस्ट की सीरीज में ऐसा क्या हुआ था

पाकिस्तानी क्रिकेटर का PCB ने बनाया मजाक, पहले टीम से निकाला, बांग्लादेश में खेलने गया तो वापस बुलाया, फ्लाइट के पैसे भी नहीं दिए

12th Fail मूवी के डायरेक्टर के बेटे ने उड़ाई बॉलर्स की नींद, लगातार तीसरे मैच में शतक ठोक मचाया कोहराम
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share