Australian Open Roundup: करियर बेस्ट चौथे राउंड में पहुंची डयाना यस्त्रेम्स्का, कलिंस्काया ने अमेरिकी चैंपियन को दी मात

Australian Open Roundup: महिला सिंगल्स मुकाबलों में विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक बाहर हो गई हैं. जबकि स्वितोलिना और अजारेंका को जीत मिली है.

Profile

Neeraj Singh

विक्टोरिया अजारेंका और एना कालिन्सकाया ने अपना अपना मुकाबला जीता

विक्टोरिया अजारेंका और एना कालिन्सकाया ने अपना अपना मुकाबला जीता

Highlights:

Australian Open Roundup: विक्टोरिया अजारेंका ने 7वीं बार क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है

Australian Open Roundup: एलिना स्वितोलिना भी चौथे राउंड में पहुंच चुकी हैं

Australian Open Roundup: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के वीमेंस सिंगल्स मुकाबले में दो बार की पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने 11वीं रैंकिंग की खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको को 6-1, 7-5 से हराकर सातवीं बार प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी. अगले दौर में अजारेंका की भिड़ंत यूक्रेन की क्वालीफायर डायना यास्त्रेमस्का से होगी जिन्होंने 27वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एम्मा नावारो पर 6-2, 2-6 6-1 की जीत से ग्रैंडस्लैम में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की. यास्त्रेमस्का 2019 में विम्बलडन के राउंड 16 में पहुंचने के बाद पिछले सात ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थीं.

 

वह ओसियाने डोडिन के सामने होंगी जिन्होंने क्लारा बुरेल को 6-2, 6-4 से पराजित किया. वहीं 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन और रोलां गैरां की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस को दो घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में अन्ना कालिन्सकाया से उलटफेर का सामना करना पड़ा. एना कालिन्सकाया ने 6-7, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की. जैस्मीन पाओलिनी ने अन्ना ब्लिंकोवा पर 7-6 (1), 6-4 की जीत से पहली बार मेजर टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनायी. चीन की झेंग किनवेन हमवतन खलाड़ी वांग याफान पर 6-4, 2-6, 7-6 (8) की जीत से पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंची. 12वीं वरीय झेंग पिछले साल अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी.

 

एलिना स्वितोलिना चौथे राउंड में


स्वितोलिना ने विक्टोरिजा गोलूबिक पर शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के चौथे दौर में एंट्री कर ली. स्वितोलिना ने मेलबर्न पार्क के कोर्ट पर अपने जबरदस्त टैलेंट का प्रदर्शन किया. स्वितोलिना ने पहला सेट् 6-2 से जीता. दूसरे सेट में भी उन्होंने शानदार खेल दिखाया और दबाव में 5-3 से लीड हासिल की. अंत में उन्होंने 6-3 से दूसरा सेट जीत लिया.

 

वहीं डयाना यास्त्रेम्स्का ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में महिला एकल के तीसरे दौर में यूएसए की एमा नवारो को 6-2, 2-6, 6-1 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया. विश्व रैंकिंग में 93वें स्थान पर रहीं यास्त्रेम्स्का को नवारो को 6-2, 2-6, 6-1 से हराने में एक घंटा 46 मिनट लगे. इस जीत के साथ, यूक्रेन की 23 वर्षीय खिलाड़ी पहली बार मेलबर्न पार्क में राउंड ऑफ 32 में पहुंच गई. यह दूसरी बार है जब उन्होंने 2019 में विंबलडन के बाद चौथे दौर के लिए क्वालीफाई किया.

 

कलिंस्काया ने स्टीफंस को हराया


महिला एकल मैच में, एना कलिंस्काया ने ग्रैंड स्लैम में अपने पहले चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है. कलिंस्काया ने किआ एरेना में 2017 यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को दो घंटे 45 मिनट में 6-7 (8-10), 6-1, 6-4 से हराया.
 

ये भी पढ़ें:

NZ vs PAK: कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को मिली पहली जीत, आखिरी टी20 मुकाबले में 42 रन से जीता पाकिस्तान, सबसे ज्यादा उम्र वाला खिलाड़ी चमका

Indian Team में शामिल होते ही तिलक वर्मा ने ठोकी सेंचुरी, इंग्लैंड के लिए बजाई खतरे की घंटी!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share