24 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके 38 साल के नोवाक जोकोविच ने आखिरकार यानिक सिनर से अपना बदला पूरा कर लिया. साल 2024 के ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल, 2025 के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल और 2025 के विंबलडन सेमीफाइनल में लगातार तीन बार हारने के बाद अब जोकोविच ने सिनर की बाधा को पार किया. जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में इटली के वर्ल्ड नंबर 2 यानिक सिनर को चार घंटे तक चलने वाले मुकाबले के पांच सेटों में 3-6, 6-3, 4-6, 6-4 और 6-4 से हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जोकोविच ने 11वीं बार इस ग्रैंडस्लैम के फाइनल में जगह बनाई और अब वह अपने करियर का 25वां खिताब जीतने की तैयारी करेंगे.
ADVERTISEMENT
पहले दो सेट में बराबरी का खेल
सेमीफाइनल की पहली सर्विस यानिक सिनर ने की और पहले गेम में जीत दर्ज की. इसके बाद जोकोविच अपनी पहली सर्विस हार बैठे और पहले सेट में 3-6 से हार गए. लेकिन दूसरे सेट में जोकोविच ने दमदार शॉट्स और लंबी रैलियों से सिनर को थकाते हुए 6-3 से जीत दर्ज की और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया.
जोकोविच ने फिर से की वापसी
तीसरे सेट में जोकोविच सिनर के विनर शॉट्स का जवाब नहीं दे पा रहे थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. तीसरा सेट 52 मिनट तक चला और जोकोविच ने अपनी सर्विस दो बार गंवाई, जिससे वह 4-6 से हार गए. चौथे सेट में जोकोविच ने अपनी फिटनेस और अनुभव का शानदार प्रदर्शन करते हुए 6-4 से जीत दर्ज की और मुकाबला पांचवें सेट तक गया.
अंतिम सेट में जोकोविच की शानदार जीत
आखिरी सेट में सिनर ने सर्विस से शुरुआत की और पहला गेम अपने नाम किया. मैच का मोड़ छठे गेम में आया, जब जोकोविच ने बेहतरीन विनर्स लगाकर सिनर की सर्विस ब्रेक की और स्कोर 4-3 कर लिया. इसके बाद जोकोविच ने लगातार दबाव बनाए रखा और अंतिम गेम में तीन बार मैच पॉइंट बचाने के बाद 6-4 से जीत दर्ज की.
संजू क्या पांचवें T20I में टीम इंडिया से हो जाएंगे बाहर? बैटिंग कोच ने दिया जवाब
जोकोविच का फाइनल में सामना
जोकोविच ने 11वीं बार फाइनल में कदम रखा. उनका सामना स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज से होगा. 1 फरवरी को जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन का 11वां खिताब जीतने की कोशिश करेंगे, जबकि अल्कराज पहली बार यह टाइटल जीतने की चुनौती पेश करेंगे.
इशान भारत-न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT










