Australian Open 2026: जोकोविच-सिनर के बीच सेमीफाइनल में होगी टक्कर, रिबाकिना ने स्वियाटेक को हराकर चौंकाया

Australian Open 2026: नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में लोरेंजो मुसेती के सामने पिछड़े हुए थे लेकिन इटैलियन खिलाड़ी के रिटायर होने से उन्हें आगे का टिकट मिल गया. वहीं यानिक सिनर ने बेन शेल्टन को मात दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर फिर से ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. (Photo: Getty)

Story Highlights:

जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत रखा है.

यानिक सिनर अभी ऑस्ट्रेलियन ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन है.

सिनर को जोकोविच पर 6-4 की बढ़त है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 में नोवाक जोकोविच और यानिक सिनर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा. नंबर दो वरीयता वाले इटैलियन खिलाड़ी ने अमेरिका के बेन शेल्टन को सीधे सैटों में 6-3,6-4, 6-4 से मात देकर लगातार पांचवें ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वहीं जोकोविच ने अपने प्रतिद्वंद्वी लोरेंजो मुसेती के हटने के चलते अंतिम चार में जगह बनाई. जब इटली का खिलाड़ी मुकाबले से हटा तब वह 6-4,6-3,1-3 से आगे चल रहा था. इस तरह से जोकोविच को फायदा हो गया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल में कार्लोस अल्कराज और एलेक्जेंडर ज्वेरेव पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए थे. ये दोनों फाइनल के लिए आपस में टकराएंगे. 

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास, 400 जीत दर्ज करने वाले बने पहले टेनिस खिलाड़ी

जोकोविच ने 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत रखा है. लेकिन उनके लिए सिनर का सामना करना मुश्किल रहने वाला है. सिनर अभी डिफेंडिंग चैंपियन है. उन्हें जोकोविच पर 6-4 की बढ़त है. इनमें से पांच जीत तो पिछले पांच मैच में आई है. वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 19 मैच से अजेय हैं. जोकोविच ने पिछले साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन किसी के भी फाइनल में नहीं जा सके थे. इस दौरान फ्रेंच ओपन व विंबलडन सेमीफाइनल में उन्हें सिनर ने ही हराया था. 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 4 में भी सिनर ने जोकोविच को मात दी थी. 

पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल में अल्कराज के पास इतिहास बनाने का मौका रहेगा. वे अभी तक तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं जीत सके हैं. अगर वे इस जीत जाते हैं तो सबसे कम उम्र में सभी ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे. वहीं ज्वेरेव अभी कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं. 

महिलाओं में पांचवीं वरीयता वाली एलिना रिबाकिना ने छह ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियाटेक को 7-5,6-1 से हराकर चौंका दिया. इस जीत के साथ रिबाकिना सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं अमेरिका की जेसिका पेगुला ने हमवतन अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 8-6(1) से हराते हुए पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम चार में जगह बनाई. अब उनका सामना रिबाकिना से होगा.

Australian open: भयंकर गर्मी के बीच सबालेंका-ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share