US Open 2025: कार्लोस एल्कराज ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच बनाया रिकॉर्ड, नोवाक जोकोविच गर्दन दर्द से लड़ते हुए जीते

US Open 2025: नोवाक जोकोविच 64वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे. वहीं कार्लोस एल्कराज सबसे कम उम्र में 12वी बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 में पहुंच गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

novak djokovic

Story Highlights:

कार्लोस एल्कराज साल 2025 के सभी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.

नोवाक जोकोविच को प्री क्वार्टर फाइनल के दौरान गर्दन में दर्द का सामना करना पड़ा.

साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2025 में कार्लोस एल्कराज और नोवाक जोकोविच क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीते और अंतिम-8 में पहुंचकर कमाल किया. कार्लोस एल्कराज ने फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेक को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-3, 6-4 से हराया. इसके जरिए स्पेनिश खिलाड़ी ओपन एरा में 13 ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे नौजवान खिलाड़ी बना. 22 साल 3 महीने की उम्र में एल्कराज ने बोरिस बेकर का रिकॉर्ड तोड़ा जो 22 साल 9 महीने की उम्र में 13 ग्रैंड स्लैम खेले थे.

Badminton World Championships: जापान की अकाने यामागुची तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन, पुरुषों में शी यूकी विजेता, चीनी खिलाड़ी 5 में से 3 फाइनल हारे

एल्कराज का सामना अब चेक रिपब्लिक के जिरी लेहेका से होगा. लेहका ने एड्रियन मनारिनो को 7-6 (4), 6-4, 2-6, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. एल्कराज साल 2025 में सभी चारों ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियन ओपन में वह अंतिम-8 में हार गए थे फिर फ्रेंच ओपन जीता तो विंबलडन के फाइनल में हारे.

नोवाक जोकोविच 64वीं बार खेलेंगे ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल

 

नोवाक जोकोविच ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गर्दन दर्द का सामना करते हुए 144वीं रैंक के जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी. तीसरे सेट के दौरान उन्हें गर्दन में समस्या हुई और फिजियो की मदद लेनी पड़ी. इसके चलते उन्होंने दो गेम गंवाए. हालांकि इसके बाद भी वह जीत हासिल करने में सफल रहे. 38 साल के जोकोविच 64वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं. उनका सामना अब अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज से होगा. इस खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए चेक रिपब्लिक के टॉमस मैकहैक को 6-4, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी.

महिला एकल में क्या हुआ

 

महिला एकल में बारबोरा क्रेसिकोवा ने टेलर टाउनसेंड को 1-6, 7-6 (13), 6-3 से मात दी. टाउनसेंड दूसरे सेट में आठ मैच पॉइंट को भुना पाने में नाकाम रही. इस दौरान 25 मिनट तक टाईब्रेकर में मुकाबला चला. टाउनसेंड का यह 31वां ग्रैंड स्लैम था और वह अभी तक एक भी बार क्वार्टर फाइनल नहीं खेल सकी.

पेगुला-सबालेंका जीती

 

वहीं जेसिका पेगुला ने अमेरिका की ही एन ली को 54 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर अंतिम-8 का टिकट कटाया. पिछले साल उन्होंने इस टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था. तब अरिना सबालेंका से खिताबी मुकाबले में हार मिली. क्वार्टर फाइनल में क्रेसिकोवा और पेगुला की ही टक्कर होगी. वहीं सबालेंका क्रिस्टिना बुकसा को 6-1, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

'राहुल द्रविड़ को निकाला गया...', एबी डिविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच को लेकर किया सनसनीखेज़ दावा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share