भारतीय टीम की जर्सी पहन खेलने उतरा पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी, अब लटकी तलवार

उबैदुल्लाह राजपूत के भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने पर बवाल मच गया. पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने एक आपात बैठक बुलाई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तानी कबड्डी ख‍िलाड़ी मुश्किल में फंसा

Story Highlights:

उबैदुल्लाह राजपूत भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेले थे.

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ की एक आपात बैठक बुलाई गई.

भारतीय टीम की जर्सी पहन खेलने उतरे पाकिस्तानी ख‍िलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर अब तलवार लटक गई है. उनके ख‍िलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है. इंटरनेशनल कबड्डी ख‍िलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत 16 दिसंबर को बहरीन में एक निजी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए खेले थे. जिसमें भारतीय जर्सी पहने और भारतीय झंडा लहराते हुए उबैदुल्लाह के वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद वह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं.

SMAT 2025: इशान किशन ने फिर से कूटा शतक, फाइनल में हरियाणा की उड़ाई धज्जियां

पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (पीकेएफ) के सचिव राणा सरवर ने कहा कि पीकेएफ की एक आपात बैठक 27 दिसंबर को बुलाई गई है, जिसमें इस मामले पर चर्चा की जाएगी और राजपूत और कुछ अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा.

प्रतियोगिता में बनाई गई निजी टीमें

सरवर ने कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यह एक निजी टूर्नामेंट था, जिसमें आयोजकों ने प्रतियोगिता में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, ईरान आदि नामों से निजी टीमें बनाई गई थीं, लेकिन सभी टीमों में अपने-अपने देश के खिलाड़ी थे. भारतीय खिलाड़ियों ने भारतीय निजी टीम का प्रतिनिधित्व किया और उबैदुल्लाह उनके लिए खेले जो इन परिस्थितियों में स्वीकार्य नहीं है.

बिना किसी इजाजत के गए बहरीन

सरवर ने यह भी दावा किया कि 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी महासंघ या पाकिस्तान खेल बोर्ड से बिना किसी इजाजत के बहरीन गए थे. उन्होंने कहा कि इसलिए इन खिलाड़ियों के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम के नाम पर गलत तरीके से खेलने के लिए कार्रवाई की जाएगी. राजपूत ने माफी मांगी है और साफ किया है कि उन्हें बहरीन में इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था और उन्हें एक निजी टीम में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे बाद में पता चला कि उन्होंने टीम का नाम भारतीय टीम रखा था और मैंने आयोजकों से कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के नाम इस्तेमाल नहीं करें.

U19 Asia Cup Semi final: शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक, यहां जानें डिटेल्स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share