विनेश फोगाट की मैट पर वापसी, 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए संन्यास से लिया यू-टर्न

विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने के बाद संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन अब वह 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए मैट पर वापसी कर रही हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Vinesh Vinesh of Team India

एक मैच में जीत के बाद विनेश फोगाट

Story Highlights:

Vinesh Phogat U Turn : डेढ़ साल बाद विनेश का खेल में दोबारा लौटने का फैसला

Vinesh Phogat U Turn : 2028 लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए रिटायरमेंट से वापसी

साल 2024 के पेरिस ओलिंपिक में सिर्फ 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने वाली विनेश फोगाट ने एक बार फिर वापसी का बिगुल बजा दिया है. पेरिस से बिना मेडल लौटने के बाद वह काफी इमोशनल हो गई थीं और कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब विनेश अपने अधूरे सपने को पूरा करना चाहती हैं और तीन साल बाद 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है.

विनेश ने इमोशनल पोस्ट में क्या लिखा ?

31 साल की विनेश फोगाट अभी तक ओलिंपिक खेलों में एक भी पदक नहीं जीत सकी हैं. पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाने के बाद जब वह 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते बाहर हुईं, तो गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. अपनी वापसी की घोषणा करते हुए विनेश ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में लिखा

पिछले डेढ़ साल में खेल से दूर रहकर खुद को काफी समझा. लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस ही अंत था. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था. मुझे मैट से और प्रेशर से दूर रहने की जरूरत थी. कई सालों बाद मैंने खुद को सांस लेने का समय दिया. उतार-चढ़ाव, टूटे हुए पल और संघर्ष की कहानियों ने मुझे सोचने का समय दिया और एहसास हुआ कि यह खेल मुझे अब भी पसंद है. मेरी आग अभी बुझी नहीं, बस थकान और शोर के नीचे दब गई थी.

विनेश इस साल बनी मां

2024 पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में जगह बनाने के बावजूद खाली हाथ लौटने पर विनेश काफी टूट गई थीं. इसके बाद उन्होंने कुश्ती छोड़कर अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया और इसी साल बेटे को जन्म दिया. विनेश ने पोस्ट में लिखा कि अब 2028 के लॉस एंजेलिस ओलिंपिक के लिए वह अकेली नहीं, बल्कि उनका बेटा भी इस सफर में उनके साथ है, और यही उनका सबसे बड़ा मोटिवेशन है.

विनेश फोगाट का ओलिंपिक सफर :-

2016 रियो ओलिंपिक: क्वार्टरफाइनल में इंजरी के चलते बाहर

2020 टोक्यो ओलिंपिक: क्वार्टरफाइनल में हार

2024 पेरिस ओलिंपिक: फाइनल में जगह बनाई, लेकिन 100 ग्राम वजन अधिक होने से डिस्क्वालिफाई

अब विनेश एक बार फिर ओलिंपिक मेडल के सपने को पूरा करने के लिए मैट पर दांव-पेंच आज़माती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :- 

वैभव सूर्यवंशी का गरजा बल्ला, एशिया कप के पहले मैच में शतक ठोक यूएई को खदेड़ा

शुभमन गिल का ओपनिंग मे हाल बेहाल, संजू के साथ कौन है उनकी जगह लेने का दावेदार ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share