WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज पर जीत से भारत को छोड़ा पीछे, जानिए किस स्थान पर खिसकी टीम इंडिया?

WTC 2025-27 में न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज पर नौ विकेट से जीत दर्ज कर भारत को पीछे छोड़ दिया. कीवी टीम की इस जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान से तीन पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jacob Duffy (C) celebrates with teammates

वेस्ट इंडीज पर जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम

Story Highlights:

WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से हराया

WTC Points Table Updated : टीम इंडिया को एक स्थान का हुआ नुकसान

WTC Points Table Updated : न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में पहली जीत का स्वाद चखा. वेस्ट इंडीज पर जीत के साथ की कीवी टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में पीछे भी छोड़ दिया और भारत को नुकसान भी हुआ. वहीं हार के साथ वेस्ट इंडीज की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है.

न्यूजीलैंड ने कितने स्थान की छलांग लगाई ?

न्यूजीलैंड की टीम ने अपने घर पर खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज को नौ विकेट से बुरी तरह हराया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने WTC 2025-27 के साइकिल में पहली जीत का स्वाद चखा, जिससे न्यूजीलैंड की टीम सीधे छठे स्थान से तीन पायदान ऊपर छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई. पहला टेस्ट ड्रॉ होने के कारण न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत अब 66.67 हो गया है.

नंबर वन पर कौन और टीम इंडिया किस स्थान पर है ?

न्यूजीलैंड के सीधे तीसरे पायदान पर आने से टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वह 48.15 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. 100 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय टॉप पर है, जबकि 75 जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे और 66.67 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका चौथे स्थान पर काबिज है. पांचवें स्थान पर 50 जीत प्रतिशत के साथ पाकिस्तान है.

भारत से नीचे कौन-कौन है ?

डब्ल्यूटीसी 2025-27 की अंकतालिका में भारत से नीचे इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत केवल 30.95 है और उसकी WTC 2025-27 के फाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल नजर आ रही है. इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश (16.6 जीत प्रतिशत) आठवें स्थान पर है, जबकि वेस्ट इंडीज (4.76 जीत प्रतिशत) नौवें स्थान पर है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका :- 

स्थान टीम  मैच  जीते  हारे  ड्रॉ  काटे गए अंक  अंक  जीत प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 5 5 0 0 0 60 100.00
2 दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
3 न्यूज़ीलैंड 2 1 0 1 0 16 66.67
4 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
5 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
6 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
7 इंग्लैंड 7 2 4 1 2 26 30.95
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
9 वेस्ट इंडीज़ 7 0 6 1 0 4 4.76

ये भी पढ़ें :- 

सूर्यकुमार यादव ने इस बैटर को ठहराया जिम्मेदार, जानें खुद की बैटिंग पर क्या बोले

वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार बने भारत की मुसीबत, एक साल से नहीं जड़ सके फिफ्टी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share