US Open 2025 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में 24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के ही टेलर फ्रिट्ज पर अपना दबदबा बनाए रखा. जोकोविच ने अपने करियर में टेलर के सामने बिना हारे कुल 11वीं बार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ओपन एरा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. जोकोविच अपने करियर का 53वां ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल खेलने उतरेंगे और इसके साथ ही वो सबसे अधिक सेमीफाइनल खेलने वाले ओपन एरा के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. वहीं टेलर फ्रिट्ज की हार के साथ मेंस सिंगल्स में मेजबान अमेरिका की चुनौती भी समाप्त हो गई. अब जोकोविच के 25वें ग्रैंडस्लैम की राह में सेमीफाइनल में उनके सामने वर्ल्ड नंबर-2 कार्लोस एल्कराज होंगे.
ADVERTISEMENT
जोकोविच ने 11वीं बार टेलर को दी मात
क्वार्टरफाइनल मैच की बात करें तो नोवाक जोकोविच ने टेलर फ्रिट्ज के सामने शानदार शुरुआत करते हुए पहले सेट को 6-3 से अपने नाम किया. लेकिन टेलर ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए उसे 7-5 से जीत लिया था. जोकोविच ने फिर से वापसी करते हुए लगातार दो सेट और जीते और चार सेट के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर चार टेलर को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हार का स्वाद चखाया. जिससे जोकोविच ने टेलर के सामने जीत के-हार के रिकॉर्ड को 11-0 कर लिया.
नोवाक जोकोविच के पास इतिहास बनाने का मौका
वहीं सबसे अधिक 24 ग्रैंडस्लैम अपने नाम कर चुके जोकोविच अब टेनिस जगत में एक और महान उपलब्धि हासिल करने से सिर्फ दो कदम दूर हैं. जोकोविच के नाम 24 ग्रैंडस्लैम दर्ज हैं और वीमेंस टेनिस में भी इतने ही 24 ग्रैंडस्लैम मार्गरेट कोर्ट के नाम हैं. ऐसे में नोवाक जोकोविच अगर 25वां ग्रैंडस्लैम हासिल करते हैं तो वह दुनिया में ऐसा करने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे. जबकि मेंस सिंगल्स में वह सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके बाद 22 ग्रैंडस्लैम राफेल नडाल और 20 ग्रैंडस्लैम रोजर फेडरर के नाम दर्ज हैं. अब जोकोविच एल्कराज से पार पाकर साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम में ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पर सामने आई बड़ी रिपोर्ट, 6700 किलोमीटर दूर ऐसा क्या हुआ कि हंगामा मच गया?
टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा काम सिर्फ...
ADVERTISEMENT