टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में जाकर अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सहित तमाम खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के आगामी टूर्नामेंट से पहले फिटनेस टेस्ट दिया. लेकिन इन सबके बीच लंदन में रहने वाले विराट कोहली नजर नहीं आए तो उनके फिटनेस टेस्ट पर सवाल उठने लगा. ऐसे में अब बड़ी रिपोर्ट सामने आयी है कि विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंग्लैंड में ही हुआ. जिससे तमाम सवाल फिर से खड़े हो गए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेने उतरेंगे कोहली ?
वहीं विराट कोहली की बात करें तो भारत में आईपीएल 2025 सीजन का खिताब जीतने के बाद वो सीधे लंदन रवाना हो गए थे. कोहली तबसे लंदन में ही हैं और उन्होंने अक्टूबर माह में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए फिटनेस टेस्ट दे दिया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में अब एक साथ खेलते नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-