टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा काम सिर्फ...

टीम इंडिया के स्विंग सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा काम सिर्फ...
भुवनेश्वर कुमार

Story Highlights:

भारत के लिए 121 वनडे खेल चुके हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने संन्यास पर कही बड़ी बात

टीम इंडिया के लिए कभी स्विंग सरताज कहे जाने भुवनेश्वर कुमार पीछे काफी समय से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक वपसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और अपने राज्य में खेली जाने वाली यूपी टी20 लीग के बाद घरेलू क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं. इस बीच भुवनेश्वर से जब उनके संन्यास के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया.

मैं इस समय अपनी गेंदबाजी को एन्जॉय कर रहा हूं. अभी रिटायरमेंट के बारे में कुछ भी सोचा नहीं है. जब तक फिटनेस है मैं खेलता रहूंगा और बाकी काम सेलेक्टर्स का है.

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए पिछला वनडे मैच साल 2022 में और पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी इसी साल खेला था. इस तरह तीन साल से टीम इंडिया के सेटअप से बाहर चलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने वापसी को लेकर आगे कहा,

मेरी वापसी का जवाब सेलेक्टर्स देंगे और मेरा काम है कि मैदान में आकर अपना 100 प्रतिशत दूं. यूपी लीग के बाद मुझे प्रदेश की सीनियर मुश्ताक अली, रणजी या एकदिवसीय फॉर्मेट वाली टीम में खेलने का मौका मिलेगा तो मैं बेस्ट प्रदर्शन करके आगे बढ़ना चाहूंगा. एक अनुशासित गेंदबाज के तौरपर मेरा ध्यान सही लाइन एंड लेंथ पर है. आप कितना भी अच्छा प्रदर्शन क्यों न कर लें लेकिन कभी-कभी किस्मत साथ नहीं देती.

गंभीर- अकमल, अख्तर- हरभजन, एशिया कप इतिहास में जब इन खिलाड़ियों के बीच हुआ झगड़ा, खूब मचा बवाल

35 साल के हो चुके हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2012, उसके बाद वनडे क्रिकेट में साल 2013 और टेस्ट में भी साल 2013 में डब्यू किया था. भुवनेश्वर कई साल तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे लेकिन साल 2022 के बाद से वह बाहर चल रहे हैं. भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में भुवनेश्वर के नाम 63 विकेट, 121 वनडे में 141 विकेट और 87 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 90 विकेट दर्ज हैं. 35 साल के भुवनेश्वर अब जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करके एक बार फिर से खुद को साबित करना चाहेंगे.

'काफी गलौज हुई थी', भारत- इंग्लैंड सीरीज के दौरान जो रूट के साथ लड़ाई पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, बताया- क्यों हुई थी बहस