Wimbledon 2023 : मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ओंस जब्योर को हराकर जीता विंबलडन का खिताब, पहली बार किया ये करिश्मा

चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विंबलडन महिला सिंगल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेक गणराज्य की गैरवरीय खिलाड़ी मार्केटा वोंड्रोसोवा ने विंबलडन महिला सिंगल्स का खिताब जीतकर इतिहास रच डाला. टेनिस के ओपन एरा में विंबलडन का खिताब जीतने वाली वह पहली गैरवरीय महिला बनी हैं. वोंड्रोसोवा ने फाइनल मुकाबले में ट्यूनीशिया से आने वाली ओंस जब्योर को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया. जिससे लगातार दूसरे विंबलडन फाइनल में हार के साथ जब्योर का खिताब जीतने का सपना टूट गया.

 

6 ब्रेक पॉइंट जीती वोंड्रोसोवा


वोंड्रोसोवा ने फाइनल मुकाबले में शुरू से ज्ब्योर पर दबाव बनाए रखा.  जिससे पहले सेट को उन्होंने 6-4 से अपने नाम करने के बाद दूसरे सेट में भी ज्ब्योर को 6-4 से हराकर करियर का पहला विंबलडन खिताब अपने नाम कर डाला. पूरे मैच में वोंड्रोसोवा ने एक भी एस शॉट नहीं लगाया लेकिन सात में से 6 ब्रेक पॉइंट अपने नाम करते हुए उन्होंने जब्योर को बैकफुट पर रखा. जबकि 10 में जब्योर सिर्फ चार ब्रेक पॉइंट ही जीत सकी. जिससे उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

 


ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीती थी वोंड्रोसोवा


वर्ल्ड नंबर 42 वोंड्रोसोवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 76वीं रैंक वाली एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था. जबकि टेनिस करियर में वह साल 2017 से खेलते हुए पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम को अपने नाम कर सकी हैं. इससे पहले साल 2019 के फ्रेंच ओपन का भी वह फाइनल मुकाबला खेली थी. लेकिन तब ग्रैंडस्लैम नहीं जीत सकी थी. जबकि टोक्यों ओलिंपिक 2020 में सिल्वर मेडल भी हासिल किया था. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Rinku Singh : Asian Games के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को पहली बार मिली जगह, एक शब्द में जताई खुशी

IND vs WI: अश्विन की फिरकी ने वेस्ट इंडीज को 3 दिन में ही डुबोया, 12 विकेट लेकर टीम इंडिया के नाम किया मैच, भारत ने पारी और 141 रन से जीता पहला टेस्ट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share