Wimbledon 2023: स्वियातेक ने जीत के साथ शुरू किया अभियान, विंबलडन के दूसरे दौर में की एंट्री

इगा स्वियातेक अब तक विंबलडन में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

महिला एकल की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) के मुकाबले में बारिश ने खलल डाली. उन्होंने पहले दौर के एकतरफा मैच में चीन की झू लीन को शिकस्त दी. अब तक चार ग्रैंड स्लैम जीत चुकी स्वियातेक ने लीन को 6-1, 6-3 से हराकर विंबलडन में अपना पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाये. फ्रेंच ओपन की मौजूदा चैंपियन ने कहा कि वह इस बार घसियाले कोर्ट पर बेहतर तैयारी के साथ पहुंची है. स्वियातेक अब तक विंबलडन में चौथे दौरे से आगे नहीं बढ़ सकी है.

 

विंबलडन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद


तीसरी बार फ्रेंच ओपन विजेता रहीं 22 वर्षीय पोलिश खिलाड़ी ने अब तक चार ग्रैंडस्लैम जीते हैं और लंदन में अपने पांचवें और ग्रास कोर्ट पर पहले ग्रैंडस्लैम की दावेदार के रूप में उतरी हैं. वह अब तक विंबलडन में चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ सकी हैं. विश्व की 34वें नंबर की खिलाड़ी झू ने अच्छी शुरुआत की, पर एक बार पिछड़ने के बाद वह वापसी नहीं कर सकीं. वहीं, अन्य मुकाबलों में कैरोलिन गार्सिया ने अमेरिकी खिलाड़ी कैटी वोलीनेट्स को 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में स्थान सुनिश्चित किया.

 

इसके अलावा साल 2019 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बारबोरा स्ट्राइकोवा इस साल शुरुआती दौर में जीत दर्ज करने वाली पहली खिलाड़ी बनी. उन्होंने मरीना जनेवस्का को 6-1, 7-5 से हराया. अमेरिका के दो खिलाड़ियों के मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला ने लौरिन डेविस को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7, 6-3 से पराजित किया. विंबलडन में इस बीच रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों की भी वापसी हुई, लेकिन इन खिलाड़ियों के नाम के आगे उनके देश का ध्वज नहीं है. यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण पिछले साल इन देशों के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका नहीं मिला था.

 

ये भी पढ़ें:

धोनी पर इशांत शर्मा का बड़ा खुलासा, होटल के कमरे को बना देते हैं गांव, खिलाड़ियों का लगता है मजमा, शांत नहीं बल्कि गाली...

स्टुअर्ट ब्रॉड का कंगारुओं पर हमला, सैंडपेपर गेट के बाद नहीं बदला कुछ, हैरान हूं कि एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आवाज नहीं उठाई


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share