धोनी पर इशांत शर्मा का बड़ा खुलासा, होटल के कमरे को बना देते हैं गांव, खिलाड़ियों का लगता है मजमा, शांत नहीं बल्कि गाली...

धोनी पर इशांत शर्मा का बड़ा खुलासा, होटल के कमरे को बना देते हैं गांव, खिलाड़ियों का लगता है मजमा, शांत नहीं बल्कि गाली...

लेजेंड्री भारतीय कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (Ms Dhoni) शांत रवैये के लिए जाने जाते हैं. धोनी ने अपने करियर की शुरुआत से कभी आपा नहीं खोया और हमेशा मैदान पर कूल ही नजर आते हैं. रांची में पैदा हुआ ये क्रिकेटर 7 जुलाई को 42 साल का होने वाला है. धोनी पिछले 15 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और कई बार टीम इंडिया को अकेले दम पर मैच जीता चुके हैं. धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है.

 

धोनी ने अब तक कई बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. इसमें एक नाम टीम इंडिया के गेंदबाज इशांत शर्मा का भी है. दिल्ली के इशांत अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं.  34 साल के इशांत कपिल देव के बाद भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं. ऐसे में इशांत ने धोनी को लेकर एक यूट्यूब चैनल पर कई खुलासे किए हैं.

 

कमरा बन जाता था गांव


इशांत ने कहा कि, माही भाई की ताकत एक नहीं बहुत है. वो शांत और कूल तो नहीं है. वो ग्राउंड में बहुत गाली देते हैं. मुझे तो उन्होंने बहुत गाली दी है. उनका कमरा कभी अकेले नहीं रहता था. जब वो सोते थे तभी वो अकेले रहते थे. उनके साथ कोई न कोई रूम के भीतर बैठा ही रहता था. चाहे आप आईपीएल देख लो या टीम इंडिया. उनके कमरे में अक्सर आपको खिलाड़ी नजर आएंगे. माही भाई के रूम में आपको गांव जैसा महसूस होगा. बस एक पेड की कमी होती है.

 

मुझे दी थी गाली

 

इशांत ने आगे कहा कि, मैं एक बार टेस्ट में गेंदबाजी कर रहा था. इसके बाद माही भाई ने पूछा कि, थक गया तू? मैंने कहा बहुत ज्यादा. कहते बेटा तू बूढ़ा हो गया है छोड़ दे. मैंने माही भाई का गुस्सा कभी नहीं देखा था. लेकिन एक बार मैंने गेंद फेंकी और वो नीचे गिर गई. इसके बाद उन्होंने मुझे आंख दिखाई थी. दूसरी मारी जोर की तो वो भी लग के नीचे गिर गई. तीसरी मारी तो कहते- हाथ में मार ले. फिर गाली दी और कहते हाथ में मार ले.

 

बता दें कि इशांत ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. उ्नहोंने 311, 115 और 8 विकेट लिए हैं. आखिरी बार वो साल 2021 में भारत के लिए खेले थे जब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी.
 

ये भी पढ़ें:

स्टुअर्ट ब्रॉड का कंगारुओं पर हमला, सैंडपेपर गेट के बाद नहीं बदला कुछ, हैरान हूं कि एक भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आवाज नहीं उठाई

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बेन स्टोक्स को दिखाया रोता हुआ बच्चा, डायपर-दूध की बोतल के साथ छापी फोटो, अंग्रेज कप्तान का पलटवार