पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 वर्ल्ड कप (2023 ICC Cricket World Cup) के दौरान अपने अधिकांश मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है. टीम इन दोनों शहरों में खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती है. ऐसे में हो सकता है कि पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के मुकाबले इन्हीं शहरों में कराए जाए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईसीसी सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसमें फाइनल समेत 46 मैच खेले जाने हैं. ये मैच भारत के 12 शहरों में खेले जा सकते हैं. इनमें अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, मोहाली, गुवाहाटी और हैदराबाद के नाम आते हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा समझा जाता है कि आईसीसी में इस मसले पर बातचीत चल रही है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बड़े अधिकारी आईसीसी के बड़े एग्जीक्यूटिव के संपर्क में हैं. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'काफी कुछ बीसीसीआई और भारत सरकार के फैसले पर निर्भर करता है मगर कोई विकल्प मिला तो पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा. कोलकाता में पाकिस्तान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप का अपना मैच खेला था और खिलाड़ी वहां की सुरक्षा से काफी खुश थे. इसी तरह चेन्नई भी पाकिस्तान के लिए एक यादगार जगह है.'
2016 में पहले भारत-पाकिस्तान का मैच धर्मशाला में होना था मगर विरोध-प्रदर्शन के चलते इसे कोलकाता शिफ्ट किया गया था. ऐसे में धर्मशाला और मुंबई जैसे शहरों में इन दोनों देशों की टक्कर होना मुश्किल है. मुंबई में शिवसेना हमेशा से पाकिस्तान के मैचों की मुखालफत करती रही है.
पहले वर्ल्ड कप में कहां भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान
पिछले दिनों आईसीसी जनरल मैनेजर वसीम खान ने बयान दिया था कि पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के तहत वर्ल्ड कप के अपने मैच बांग्लादेश में खेल सकता है. ऐसा मॉडल एशिया कप में भारत के पाकिस्तान में नहीं खेलने के चलते अपनाया जा सकता है. लेकिन पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने इस आइडिया को खारिज कर दिया. साथ ही आईसीसी ने भी साफ किया कि इस तरह का कोई विचार पाकिस्तान की तरफ से नहीं आया है.
2011 वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में खेले थे और यह मैच मोहाली में हुआ था. हालांकि इस बार मोहाली वर्ल्ड कप मेजबानी के दावेदार शहरों में नहीं है. 1996 में ये दोनों देश बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़े थे.
ये भी पढ़ें
एशिया कप नहीं खेला तो पाकिस्तान को होगा 24 करोड़ रुपये का नुकसान, पीसीबी चेयरमैन ने किया खुलासा
IPL 2023: क्या रोहित शर्मा के साथ ओपन नहीं करना चाहते शुभमन गिल? इस दिग्गज क्रिकेटर को बताया फेवरेट ओपनिंग पार्टनर