AB de Villiers on Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब अपने नाम किया था. आखिरी ओवर में जब हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने आए तो साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. उन्होंने अपनी दमदार गेंदबाजी से इस मैच में न सिर्फ हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर का विकेट निकाला बल्कि भारत को 7 रन से जीत भी दिलाई. उस मैच में टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया था. जिसके बाद अब एबी डी विलियर्स ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
पंड्या के आलोचकों को डीविलियर्स का जवाब
भारत के चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या मैदान भावुक हो गए थे. उनकी आंखों से खुशी के आंसू थे. इसकी वजह भी बड़ी थी, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से पंड्या को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी. उनके दमदार खेल को देखकर फैंस से लेकर कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की. इस लिस्ट में अब साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने हार्दिक की आलोचकों को करारा जवाब दिया है. डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
ये भी पढे़ं
भारतीय जमीन पर कदम रखते ही रोहित शर्मा से रहा नहीं गया, एयरपोर्ट पर सबके सामने ही...