Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शतक ठोककर रचा इतिहास, 46 गेंद में जिम्बाब्वे को किया तहस-नहस

Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शतक ठोककर रचा इतिहास, 46 गेंद में जिम्बाब्वे को किया तहस-नहस
अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया.

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंद में 100 रन की विस्फोटक पारी खेली.

अभिषेक शर्मा की पारी में आठ छक्के और सात चौके शामिल रहे.

भारत और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा ने शतक ठोक दिया. इस युवा बल्लेबाज ने केवल 46 गेंद में इंटरनेशनल करियर का अपना पहला सैकड़ा जड़ा. अभिषेक ने आठ छक्के और सात छक्के लगाकर 100 रन की पारी खेली. अभिषेक डेब्यू में खाता नहीं खोल सके थे लेकिन दूसरे मैच में शतकीय पारी खेली. वे सबसे कम पारियों में पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने दूसरी ही पारी में ऐसा कर दिया. इससे भारतीय रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था जिन्होंने तीसरी टी20 पारी में शतक लगाया था. उनके बाद केएल राहुल (4), शुभमन गिल (6), यशस्वी जायसवाल (6), सुरेश रैना (12) के नाम आते हैं. बाकी दुनिया में वेस्ट इंडीज के इविन लुईस और साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी के नाम आते हैं जिन्होंने दूसरी पारी में शतक बनाया था.

IND vs ZIM 2nd T20I Scorecard

अभिषेक ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में छक्के के साथ खाता खोला. फिर सिक्स लगाकर ही फिफ्टी व शतक पूरा किया. अभिषेक ने पहले 50 रन 33 गेंद में पूरे किए लेकिन अगले 50 केवल 13 गेंद में उड़ा दिए. उन्होंने लगातार तीन शतक ठोककर 90 से 100 रन का आंकड़ा छुआ. वे जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. 

भारत ने फुल मेंबर देशों में पाकिस्तान को छोड़कर सभी देशों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया है. अभिषेक भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने भी उन्हीं की तरह 46 गेंद में सेंचुरी लगाई थी. उनसे आगे रोहित शर्मा (35), सूर्यकुमार यादव (45) के नाम हैं.

 

 

 

अभिषेक T20I शतक वाले चौथे भारतीय

 

अभिषेक टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारत के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने 23 साल 307 दिन की उम्र में यह कमाल किया. रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में यह कमाल किया. अभिषेक भारत की ओर से विदेश में शतक लगाने वाले 67वें खिलाड़ी बने. साथ ही वे भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले 10वें खिलाड़ी हैं. दुनिया में किसी ओर टीम की तरफ से इस फॉर्मेट में इतने शतक नहीं लगे हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका का नाम आता है जिनके लिए छह-छह शतक लगे हैं.
 

ये भी पढ़ें

IND vs ZIM : 14 साल में जिम्बाब्वे के हरारे मैदान पर भारत के 21 खिलाड़ी कर चुके हैं डेब्यू, कोहली से लेकर सुदर्शन तक जानिए कौन-कौन है शामिल ?

कोहली का विकेट लेने वाले सौरभ नेत्रवलकर का MLC में भी गर्दा, स्टीव स्मिथ की कप्तानी पारी के आगे पोलार्ड की न्यूयॉर्क को मिली 4 रन से हार

IND vs ZIM: टीम इंडिया की हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का पलटवार, कहा- अभी खेल खत्म नहीं हुआ है, ये वर्ल्ड चैंपियन…