Abhishek Sharma: 12 गेंद पर 37 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों आई युवराज सिंह और लारा की याद, मैच के बाद खोला राज

Abhishek Sharma: 12 गेंद पर 37 रन ठोकने वाले अभिषेक शर्मा को क्यों आई युवराज सिंह और लारा की याद, मैच के बाद खोला राज
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शॉट खेलते अभिषेक शर्मा

Highlights:

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से कमाल की पारी खेली

Abhishek Sharma: अभिषेक ने 12 गेंद पर 37 रन ठोके

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर जीत की राह पर पहुंच चुकी है. टीम ने अपने घर पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. ये चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने चेन्नई की पूरी टीम को 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा 165 रन पर ही रोक दिया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे जिन्होंने 12 गेंद पर 37 रन ठोके. इसके अलावा एडन मार्करम ने भी कमाल दिखाया और 36 गेंद पर 50 रन ठोके.

 

अभिषेक ने युवराज और लारा को किया याद

 

अभिषेक शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. अभिषेक ने कहा कि बॉलिंग में मुझे लगा कि विकेट थोड़ी धीमी थी. इसलिए मैंने पावरप्ले में हमला करना शुरू कर दिया. आईपीएल से पहले हमारे पास तैयारी करने का शानदार मौका था. मुझे पता था कि ये थोड़ा धीमा होगा इसलिए मैंने गेंदबाजों पर अटैक किया. बड़े स्कोर मायने रखते हैं लेकिन मैं सही लय में दिख रहा था. उम्मीद है कि अगली बार मैं बिल्कुल आखिर में आउट होऊंगा. ये सबकुछ मेरी मेहनत का नजीता है. मैं अपने पिता, युवी पाजी और ब्रायन लारा का धन्यवाद करना चाहता हूं.

 

 

 

चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए दिए गए 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत की. अभिषेक ने पारी के पहले ओवर की आखिरी और अपनी तीसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद भी उनका बल्ला हमला बोलता गया. अभिषेक ने 12 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 रन की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से भी ऊपर का रहा.

 

एक ओवर में ठोके 26 रन


मुकेश चौधरी के ओवर में अभिषेक अलग रंग में ही दिखे. अभिषेक ने मुकेश की 6 गेंदों पर कुल 26 रन ठोके. इस ओवर में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. ओवर की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका जमाया. इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही. तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, अगली गेंद डॉट रही. पांचवीं गेंद को फिर अभिषेक ने छक्के के लिए भेजा. अंत में फ्री हिट मिली और अभिषेक ने छक्का जड़ दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: धोनी की टीम के इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह, कहा- वो इतनी आसानी से मैदान पार कर दे रहा है

SRH vs CSK : हैदराबाद से हार के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का छलका दर्द, बताया कहां पर कमजोर पड़ी टीम

SRH vs CSK: अभिषेक की तेज शुरुआत और मार्करम की तूफानी पारी से हैदराबाद ने चेन्नई को चटाई 6 विकेट से धूल, धोनी के धुरंधर दूसरी बार हुए फेल