AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान से खेलने से इनकार करने पर राशिद खान का मुंहतोड़ जवाब, बोले- आप तो हमसे हमारी खुशियां छीन रहे

 AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान से खेलने से इनकार करने पर राशिद खान का मुंहतोड़ जवाब, बोले- आप तो हमसे हमारी खुशियां छीन रहे
राशिद खान ने कहा कि उन्हें ऑस्‍ट्रेलिया में भी काफी प्‍यार मिलता है

Highlights:

AFG vs AUS: अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराया

AFG vs AUS: राशिद खान ने ऑस्‍ट्रेलिया को दिया जवाब

अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में बड़ा उलटफेर किया है. इस जीत के साथ ही अफगानिस्‍तान की सेमीफाइनल की उम्‍मीद भी बरकरार है. अफगानिस्‍तान की ऑस्‍ट्रेलिया पर ये जीत काफी खास है. पूरे अफगानिस्‍तान के लिए ये इमोशनल पल है, क्‍योंकि ये वहीं ऑस्‍ट्रेलिया है, जिसने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 में अफगानिस्‍तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया था. ये वहीं ऑस्‍ट्रेलिया है, जिसने अफगानिस्‍तान से बाइलेटरल सीरीज खेलने से मना कर दिया था. 

 

अब अफगान कप्‍तान राशिद खान ने ऑस्‍ट्रेलिया को बाइलेटरल सीरीज खेलने से इंकार करने पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान के लोगों के लिए क्रिकेट ही एकमात्र खुशियां का जरिया है. मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में राशिद से ऑस्‍ट्रेलिया के बाइलेटरल सीरीज ना खेलने पर सवाल पूछा गया, जिस पर अफगान गेंदबाज ने कहा-

 

हम खिलाड़ी हैं और हम खेल को प्‍यार करते हैं. वहां भी लोग खेल को पसंद करते हैं. मैंने पहले भी कहा है कि वहां पर क्रिकेट ही खुशियों का सोर्स है. अफगानिस्‍तान में सिर्फ यही सोर्स बचा है, जिसे वहां के लोग सेलिब्रेट कर सकते हैं. अगर आप उस सोर्स से हमसे दूर कर देंगे तो मुझे नहीं पता अफगानिस्‍तान का क्‍या होगा.


 

 

राशिद ने कहा कि अफगानिस्‍तान के खिलाड़ी पूरी दुनिया में खेल रहे हैं, लेकिन इन खुशियों  को छीनने के बाद उनके लिए काफी मुश्किल हो जाएगी उन्‍होंने कहा- 


लेकिन जब आप हमसे हमारी खुशियों का सोर्स ले लेंगे तो ये हमारे के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगा.

 

उन्‍होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी वो लोग क्रिकेट के बारे में सोचते हैं. उनका कहना है कि खेल देशों को साथ में लाता है. खेल हर किसी को एक साथ लाता है. उन्‍हें किसी भी टीम के खिलाफ खेलने से खुशी मिलती है. उनका कहना है कि कई बार चीजें हमारे हाथ में नहीं होती और हम कुछ नहीं कर सकते. इसका सॉल्‍यूशन निकालना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें हर जगह काफी प्‍यार और सपोर्ट मिलता है. यहां तक कि ऑस्‍ट्रे्लिया में भी उन्‍हें फैंस का काफी सपोर्ट मिलता है. राशिद ने कहा-


साल 2022 टी20 वर्ल्‍ड कप में एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्‍हें उस टीम से ज्‍यादा सपोर्ट मिला था.

 

ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज अनिश्वित समय के लिए स्‍थगित कर दी थी. दोनों के बीच ये सीरीज आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्‍सा  थे, मगर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने जनवरी में ये कहकर सीरीज का स्‍थगित कर दिया कि तालिबान शासित अफगानिस्‍तान में महिलाओं और लड़कियों के मानवधिकारों में गिरावट के कारण ऑस्‍ट्रेलियाई सरकार के साथ परामर्श के बाद वो इस सीरीज को टाल रही है.

 

ये भी पढ़ें-

बड़ी खबर : अफगानिस्तान के ऑस्ट्रेलिया को हराते ही मैदान में आया जोरदार भूकंप, 6.2 तीव्रता के झटकों से मची अफरातफरी

'इसे उलटफेर बोलकर अफगानिस्तान का अपमान मत करो', ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद क्यों भड़का ये भारतीय दिग्गज?

AUS vs AFG, T20 World Cup 2024: गुलबदीन के 4 विकेट के दम पर अफगानिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को चटाई धूल, सेमीफाइनल की ठोकी मजबूत दावेदारी