AFG vs BAN: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली थी. अब ग्रुप-1 से टीम इंडिया के बाद अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की सीट पक्की कर ली है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 115 रन बनाने के बाद दमदार गेंदबाजी के दम पर 8 रन से मैच को जीत लिया. राशिद खान ने जीत के बाद अपनी प्लानिंग का खुलासा किया है. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत ने अहम रोल अदा किया.
राशिद को था टीम पर विश्वास
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें तय हो गई हैं. अफगानिस्तान ने सभी को हैरान करते हुए चौथी टीम के तौर पर अपनी जगह बनाई. लेकिन टीम के कप्तान राशिद खान को पहले से ही अपनी टीम पर भरोसा था. इस बात का खुलासा उन्होंने मैच के बाद बातचीत में किया. राशिद ने कहा,
ये भी पढ़ें :-