जिस दिन गिरा देंगे न...पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के मेंटोर अजय जडेजा का पुराना बयान वायरल

जिस दिन गिरा देंगे न...पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान टीम के मेंटोर अजय जडेजा का पुराना बयान वायरल
अजय जडेजा का पुराना वीडियो वायरल

Story Highlights:

पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली हैअफगानिस्तान ने 8 विकेट से मुकाबला जीत लियाटीम के मेंटोर अजय जडेजा का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिस अंदाज में वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी. इसके बाद हर टीम अब अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी तरह सतर्क होकर खेलेगी. 283 रन के बड़े लक्ष्य को अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया और सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही 8 विकेट से मैच जीत लिया. टीम ने 49वें ओवर ही मैच जीत लिया और बाबर आजम एंड कंपनी सबकुछ देखती रह गई. लेकिन इन सबके बीच अफगानिस्तान टीम के मेंटोर और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की एक पुरानी वीडियो वायरल हो रही है.

जडेजा को वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान टीम ने अपना मेंटोर बनाया है. पूर्व भारतीय कप्तान के की मौजूदगी में ये टीम कमाल का खेल दिखा रही है. लेकिन इससे पहले भी जडेजा ये भरोसा दिला चुके थे कि अफगानिस्तान के पास ये ताकत है कि वो बड़ी टीमों को पीट सकती है. ये वीडियो अक्टूबर के महीने का है जब टीम इंडिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला जाना था.

जडेजा इस वीडियो में कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, कितने साल हुए हैं इनको खेलते हुए. बाकी की जो टीमें वर्ल्ड कप खेलने आई हैं वो 100- 150 सालों से क्रिकेट खेल रही हैं. इन टीमों का इतिहास काफी पुराना है जबकि अफगानिस्तान को खेलते हुए अब तक तो 20 साल भी नहीं हुआ है. सफर जारी है और टीम हर बार काफी करीब भी आती है. 2019 वर्ल्ड कप में हम ऐसा देख चुके हैं. पाकिस्तान भी बड़ी मुश्किल से बची थी. ऐसे में रिपोर्टर ने जब पूछा कि, सर बड़ी टीमों को नहीं गिरा पार रहे हैं? इसपर जडेजा ने कहा कि, तभी तो आप आज कह रहे हो कि छोटी टीम है. जिस दिन गिरा देंगे उस दिन बड़ी टीम हो जाएगी.

 

अफगानिस्तान की टीम ने 2 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है. टीम ने पहले इंग्लैंड को मात दी और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 283 रन के लक्ष्य का पीछा किया. अफगानिस्तान ने 5 मैचों में 2 जीत हासिल कर ली है और टीम पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच चुकी है. पाकिस्तान ने भी 5 मैचों में 2 ही जीत हासिल की है. अफगानिस्तान की टीम अपना तीसरा वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम ने साल 2015 में डेब्यू किया था और स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. हालांकि 2019 वर्ल्ड कप टीम को जीत नहीं मिल पाई थी. लेकिन इस साल टीम से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और अब तक टीम उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरी है.

 

ये भी पढ़ें:

इरफान पठान ने बीच में ही छोड़ा इंटरव्यू, राशिद खान के साथ मिलकर करने लगे भांगड़ा, अफगानी टीम का रिएक्शन वायरल, VIDEO

'लगता है ये रोजाना 8 किलो निहारी खा रहे हैं' पाकिस्तान टीम पर भड़के वसीम अकरम, लाइव टीवी शो पर निकाला गुस्सा, VIDEO