अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली. अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. बेहद रोमांचक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराया. बांग्लादेश को आखिरी दो ओवर में 12 रन की जरूरत थी. हाथ में दो विकेट बचे थे. लिटन दास 52 रन पर खेल रहे थे. तस्किन अहमद भी क्रीज पर टिके थे. लिटन आसानी से मैच खत्म कर सकते थे. मगर 18वें ओवर में नवीन उल हक ने ऐसा नहीं होने दिया.
तीसरी गेंद पर लिटन ने सिंगल लेकर तस्किन को स्ट्राइक दे दी. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर बांग्लादेश ने तीन रन बना लिए थे. लिटन नॉन स्ट्राइक पर पहुंच गए थे. नवीन बस इसी मौके का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने ओवर की अगली गेंद पर तस्किन को बोल्ड कर दिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को बोल्ड करके टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें :-