पाकिस्तान का मजाक बनाने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में गाया- 'हम होंगे कामयाब', VIDEO वायरल
Advertisement
Advertisement
जीत के बाद बांग्लादेश की टीम ने गाना गाया
टीम ने हम होंगे कामयाब गाना गाया
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने नया इतिहास बना दिया. टीम ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया. नजमुल हुसैन शांतो की टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया था वहीं दूसरे मैच में टीम ने 6 विकेट से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. ऐसे में बांग्लादेश की टीम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के भीतर खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक साथ मिलकर गाना गा रहे हैं. पूरी टीम बांग्ला में हम होंगे कामयाब गा रही हैं.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने गाया गाना
टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता था. लेकिन अब टीम ने 2 टेस्ट अपने नाम कर लिए हैं. बांग्लादेश की तरफ से पहले टेस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों ने कमाल दिखाया जिमसें शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम थे. वहीं दूसरे टेस्ट में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें नाहिद राणा, हसन महमूद, लिटन दास का नाम शामिल है.
बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट में हार की कगार पर थी. एक समय टीम ने 26 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद टीम ने मैच में धमाकेदार वापसी की. लिटन दास और मेहदी हसन ने मिलकर 165 रन की साझेदारी की. बैटर्स के कमाल का खेल दिखाने के बाद गेंदबाजों ने चार्ज लिया औरक दूसरी पारी में 10 विकेट झटके. पाकिस्तान को इस दौरान 185 रन का लक्ष्य मिला था जिसे मेहमान टीम ने आसानी से चौथी पारी में चेज कर लिया.
बांग्लादेश की तरफ से दूसरी परी में जाकिर हसन ने 40, नजमुल हुसैन शांतो ने 38, मोमिनुल हक ने 34 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. बता दें कि लगातार 6 टेस्ट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम को अब जाकर जीत मिली. मैच में बारिश भी आई और फैंस को लगा कि ये मैच ड्रॉ पर खत्म हो जाएगा. लेकिन टेस्ट क्रिकेट ने एक बार फिर दिखा दिया कि कम समय में भी नतीजे आ सकते हैं. पाकिस्तान की हार के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस जमकर टीम की आलोचना कर रहे हैं. इसके अलावा बाबर आजम और शान मसूद को लगातार ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव, बांग्लादेश सीरीज से पहले अगरकर को मिला नया साथी
Advertisement