टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियों पर निकले रोहित शर्मा, पहला लुक आया सामने

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियों पर निकले रोहित शर्मा, पहला लुक आया सामने
जीत के बाद रोहित को गले लगाती उनकी पत्नी रितिका

Story Highlights:

रोहित शर्मा छुट्टियों पर निकल चुके हैंपत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ रोहित को एयरपोर्ट पर देखा गया

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ छुट्टियों पर निकल चुके हैं. आईपीएल 2024 और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के भारी वर्कलोड के बाद अब हिटमैन ब्रेक पर जा रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया है. रोहित शर्मा एंड टीम इंडिया जैसे ही मुंबई पहुंची थी पूरे देश ने सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड के बाद खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया.

रोहित शर्मा एंड कंपनी का स्वागत करने के लिए सड़कों पर हजारों की तादाद में फैंस थे जो पूरी इंडिया का भरपूर स्वागत कर रहे थे. लेकिन अब व्यस्त शेड्यूल के बाद रोहित शर्मा लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं. रोहित को एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी रितिका और बेटी के साथ देखा गया.

अनुभवी खिलाड़ियों के बिना खेल रही है टीम इंडिया


रोहित शर्मा और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब इन दोनों की कमी को टीम इंडिया के भीतर कौन पूरा करेगा इसकी जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. और इस सीरीज में ये देखना होगा कि युवा टीम इंडिया बिना इन दोनों खिलाड़ियों के कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि भारत को पहले ही मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 7 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

 

बता दें कि शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा (0), रियान पराग (2) व ध्रुव जुरेल (6) को डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन तीनो बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे भारत को मिलने वाली हार के बाद कप्तान गिल ने कहा,हमने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन फील्डिंग में स्तर काफी निचला रहा. हम समय लेकर बल्लेबाजी को एन्जॉय करना चाहते थे लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं कर सके और पांच विकेट जल्दी खो दिए. अगर मैं आखिरी तक टिका रहता तो शायद नतीजा कुछ और होता. लेकिन मैं खुद खराब शॉट खेलकर आउट होने से निराश हूं. जब आपको 115 रन के आसपास का चेज करना हो और आपका नंबर-10 का बल्लेबाज गेम को जिताना चाहे तो आप जानते हैं कि बुरी स्थिति में हैं.

 

गिल से जब विराट और रोहित को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां दबाव और उम्मीदें दोनों हैं. रोहित भाई और विराट भाई ने जो हासिल किया है उसे पाना मेरे लिए काफी मुश्किल होगा. हर खिलाड़ी का अपना गोल होता है कि वो कहां पहुंचना चाहता है. और यही सबसे बड़ा दबाव है. रोहित और कोहली हर युवा खिलाड़ी के आइडल हैं. 
 

ये भी पढ़ें:

अफगानिस्तान जिस मैदान में 56 रन पर सिमटा उसकी पिच बनाने वाले ने मानी गलती, 11 दिन बाद कहा- मंशा थी कि...

एमएस धोनी को जन्मदिन पर गौतम गंभीर, इरफान पठान और डीजे ब्रॉवो ने दिया खास मैसेज, दिग्गज ने कहा - 'वह भारत के बेस्ट कप्तान'

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने BCCI की वीडियो में खोला 13 साल पुराना राज, बोले- 'उन दिनों मैं सड़क पर था'