साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (India vs South Africa) के गेंदबाजों ने वनडे सीरीज के पहले मैच में कहर बरपा डाला. टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (5 विकेट) और आवेश खान (4 विकेट) ने मिलकर जोहानिसबर्ग के मैदान में 9 विकेट चटकाए. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अपने घरेलू मैदान में सबसे कम 116 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद टीम इंडिया ने डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन (55) और श्रेयस अय्यर (52) की पारी के दमपर आठ विकेट से आसान जीत हासिल कर डाली. जिस पर निराश साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने बड़ा बयान दे डाला.
एडन मार्करम ने क्या कहा ?
भारत से 200 गेंद पहले आठ विकेट से मिलने वाली करारी हार के बाद मार्करम ने कहा कि हमारे लिए काफी कठिन रहा और हम निश्चित तौरपर अच्छा स्कोर खड़ा करना चाहते थे. उनकी गेंदबाजी को क्रेडिट देना चाहिए और उन्हें काफी लेटरल स्विंग मिल रही थी. हम साझेदारी और पिच पर सेटल नहीं हो सके. ये समस्या शुरू से बनी और आखिरी तक हम इससे पार नहीं पा सके.
मार्करम ने आगे कहा कि अब हम बैठेंगे और चीजों को देखेंगे कि क्या आगे सुधार किए जा सकते हैं. हम अपने खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे और उन्हें आगे आने के लिए कहेंगे. अंत में हंसते हुए आगे कहा कि अब शायद पहले बल्लेबाजी करना पसंद नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें :-