आईपीएल (IPL) 2023 सीजन में बल्ले से जहां शुभमन गिल ने धमाल मचाया और 890 रन बरसाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. वहीं खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने अपनी इम्पैक्ट फुल बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. यही कारण है कि बीच आईपीएल 2023 सीजन ही उन्हें भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया था. इस तरह टेस्ट टीम से करीब 16 महीने तक बाहर रहने के बाद रहाणे ने वापसी पर कहा कि अब वह टेस्ट क्रिकेट में भी आईपीएल जैसी ही बल्लेबाजी करेंगे.
तूफानी अंदाज से रहाणे ने की वापसी
रहाणे ने आईपीएल 2023 सीजन में काफी तेज बल्लेबाजी करके खुद को टी20 क्रिकेट में साबित किया. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 172.49 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 326 रन ठोके थे. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में प्रैक्टिस करने वाले रहाणे ने अपने प्लान पर कहा, "सबसे पहले तो मैं कहना चाहूंगा कि सीएसके के लिए बल्लेबाजी करके मुझे बहुत अच्छा लगा और मजा आया. पूरे आईपीएल सीजन मैं फॉर्म में रहा और उससे पहले भी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहा था. मेरा घरेलू क्रिकेट सीजन भी शानदार गया था. इसलिए टीम इंडिया में ये वापसी मेरे लिए काफी भावनात्मक है."
फॉर्मेट से नहीं पड़ता फर्क
रहाणे ने आगे कहा, "जिस तरह के माइंडसेट और इंटेंट के साथ मैंने इस सीजन रणजी ट्रॉफी और उसके बाद आईपीएल में बल्लेबाजी की है. ठीक उसी तरह इंटेंट के साथ मैं यहां पर बल्लेबाजी करूंगा. मैं टेस्ट या टी20 इस तरह के किसी फॉर्मेट पर विचार नहीं कर रहा हूं. जिस तरह से मैं बल्लेबाजी करता आ रहा हूं. ठीक उसी तरह से मैं यहां पर काम करूंगा और अपने लिए कुछ भी मुश्किल नहीं करने वाला हूं."
रहाणे ने बताया वापसी का मंत्र
भारत के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाने वाले 34 साल के रहाणे ने पिछला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका दौरे पर साल 2022 में जनवरी महीने में खेला था. इसके 16 महीने बाद रहाणे ने अपनी वापसी को लेकर कहा, "ये मेरे लिए भावनात्मक पल है. जब मैं टीम से बाहर हुआ था. उस समय मेरे परिवार ने मुझे काफी सपोर्ट किया था. भारत के लिए खेलना मेरे लिए काफी मायने रखता है. मैंने अपनी फिटनेस पर काम किया और घरेलू क्रिकेट में हर दिन मुंबई की टीम के हर एक खिलाड़ी से कुछ न कुछ सीखते हुए आगे बढ़ा. हर सुबह यही सोचता था कि मुझे टीम इंडिया में वापसी करनी है और मैं दोबारा भारत के लिए खेल सकता हूं."
ये भी पढ़ें :-