Shaheen Afridi Sixes : 6,6,6,6...पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने RCB के गेंदबाज के एक ओवर में ठोके 4 छक्के, फिर भी हारी टीम, देखें Video

Shaheen Afridi Sixes : 6,6,6,6...पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने RCB के गेंदबाज के एक ओवर में ठोके 4 छक्के, फिर भी हारी टीम, देखें Video

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi Sixes) वैसे तो अपनी घातक गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. लेकिन उनके बल्लेबाजी अवतार ने अब सभी का दिल जीत लिया है. शाहीन ने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने वाले माइकल ब्रेसवेल के एक ओवर में एक दो नहीं बल्कि चार छक्के लगाए. मगर इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट में उनके द्वारा लगाए गए चार छक्कों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

ब्रेसवेल ने जड़ी फिफ्टी 


दरअसल इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी20 ब्लास्ट में नॉटिंघमशर और वर्सेस्टरशर के बीच मैच खेला गया. जिसमें वर्सेस्टरशर ने आरसीबी के माइकल ब्रेसवेल की 27 गेंदों पर छह चौके व दो छक्के से 55 रन की पारी से पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में नाटिंघमशर की तरफ से खेलते हुए शाहीन अफरीदी ने बल्ले से वाल मचा डाला.

 

शाहीन ने लगाए चार छक्के 


नाटिंघमशर के 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 126 रन पर 7 विकेट गिर गए थे. उनके लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स जैसे ही 35 गेंदों पर 8 चौके और तीन छक्के से 71 रन बनाकर पवेलियन गए. नंबर 9 पर शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी करने आए. पारी के 16वें ओवर में ब्रेसवेल की चार गेंदों पर शाहीन अफरीदी ने चार दमदार छक्के बरसा डाले. हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 11 गेंदों पर एक चौके व चार छक्के से 29 रन बनाकर चलते बने. जिससे नॉटिंघमशर की टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और उसे 56 रन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि शाहीन के छक्के लगाने का वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि उनकी गेंदबाजी नहीं चली और चार ओवर के स्पेल में 45 रन देकर एक विकेट ही ले सके.

 

 

सितंबर में होना है एशिया कप 


वहीं पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की बात करें तो इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट खेलने के बाद वह इस साल सितंबर माह में खेले जाने वाले एशिया कप में भी पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उनका बल्ले से योगदान भविष्य में पकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है लेकिन अभी तक इसके आयोजन को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस टूर्नामेंट में फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला देखने को मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

RCB के खिलाड़ी ने इंग्लैंड में काटा बवाल, 55 रनों की तूफानी पारी से टीम ने बनाया 226 का टोटल, 56 रन से मिली जीती

WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन