India A vs England Lions: RCB के तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, मिलकर किए 7 शिकार, इंग्लिश टीम के बड़े स्कोर का टूटा सपना

India A vs England Lions: RCB के तेज गेंदबाजों ने अंग्रेजों के छुड़ाए छक्के, मिलकर किए 7 शिकार, इंग्लिश टीम के बड़े स्कोर का टूटा सपना
आकाश दीप (बाएं) और यश दयाल आईपीएल 2024 में आरसीबी मे खेलेंगे.

Story Highlights:

India A vs England Lions: तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड लॉयंस ने 199 रन बनाए.

India A vs England Lions के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम 192 रन पर सिमट गई थी.

India A vs England Lions score: इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लिश टीम 199 रन पर सिमट गई. उसने आखिरी नौ विकेट 86 रन के अंदर गंवा जिससे बड़ी बढ़त लेने का मौका उसके हाथ से निकल गया. यह सब हुआ तेज गेंदबाज आकाश दीप और यश दयाल के चलते. इन दोनों ने मिलकर सात विकेट लिए जिससे इंग्लैंड लॉयंस को पहली पारी के आधार पर केवल सात रन की बढ़त मिली. आकाश ने 56 रन देकर चार शिकार किए तो यश ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज शम्स मुलानी ने 21 रन देकर दो विकेट लिए तो अर्शदीप सिंह को एक कायमाबी मिली. इंडिया ए की पहली पारी 192 रन तक चली थी. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. उसने दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट जीता था.

इंग्लिश टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति एक विकेट पर 98 रन के साथ की. तब लग रहा था कि वह दूसरे दिन अपनी बढ़त को काफी आगे ले जाएगी. मगर आकाश दीप और यश दयाल ने ऐसा होने न दिया. यश ने सबसे पहले ओलिवर प्राइस (31) और एलेक्स लीस (64) के विकेट लिए तो आकाश ने जॉस बोहानन (10), जेम्स रू (6) और ऑली रॉबिनसन (0) को आउट कर इंग्लैंड लॉयंस का स्कोर छह विकेट पर 151 रन कर दिया. अर्शदीप ने अपनी इकलौती कामयाबी हासिल करते हुए डेन मूसली (13) को आउट किया. इससे 155 पर सातवां विकेट गिर गया.

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लिश टीम को दिलाई बढ़त

 

ये भी पढ़ें

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट
Ravindra Jadeja की चोट पर बड़ी खबर, Visakhapatnam Test शुरू होने से ठीक पहले भारतीय स्‍टार ने खुद दिया अपडेट

IND vs ENG टेस्ट के लिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में लगा स्टार क्रिकेटर चोटिल, छोड़ना पड़ा मैच