Alastair Cook : ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक, फिर भी सिर पर तौलिया रखकर क्यों रोने लगे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, अब किया बड़ा खुलासा

Alastair Cook : ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक, फिर भी सिर पर तौलिया रखकर क्यों रोने लगे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, अब किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट के मैदान में हमेशा देखा जाता है कि जब भी कोई बल्लेबाज शतक या फिर दोहरा शतक जमाता है तो जश्न मनाता है. लेकिन इसके विपरीत इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि एशेज सीरीज के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर उन्होंने शतक जड़ा था तो वह ड्रेसिंग रूम में कई तौलिया अपने सिर पर रखकर रोने लगे थे और करीब 5 मिनट तक ऐसे ही बैठे रहे थे.


दरअसल, साल 2017-18 एशेज सीरीज खेली जा रही थी. इस सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान उस शतक को कुक ने अब याद किया. जब वह शतकीय पारी खेलने के बाद रोने लगे थे. इसके पीछे की वजह मानी जा रही है कि कुक की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी और पिछली 10 पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके थे. जिससे उनके इंग्लैंड टीम में बने रहने पर भी संकट मंडराने लगा था. इन सबके बीच जब उन्होंने शतक जमाया और अगले दिन उसे दोहरे शतक में तब्दील करते हुए 244 रनों की नाबाद पारी खेली तो उनके आगे टीम में बने रहने का रास्ता साफ़ हो गया था.

 

शतक के बाद 5 मिनट तक रोए थे कुक 


कुक ने पांच साल पहले की शतकीय पारी को याद करते हुए बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "शतक जड़ने के बाद जब मैं ड्रेसिंग रूम में गया था तो मैं सिर पर तौलिया रखकर करीब पांच मिनट तक रोता रहा था. ये मेरे अंदर नैचुरल तरीके से भाव आया था. मुझे नहीं पता कि कैसे मेरे आंसू बाहर आ गए थे. शायद महत्वपूर्ण समय पर बेहतरीन पारी खेलने के कारण ऐसा हुआ होगा. लेकिन आज भी मुझे इसका प्रमुख कारण नहीं पता है. हालांकि मेरी पत्नी भावनात्मक होने पर काफी मेरी आलोचना करती है."

 

कुक ने आगे कहा, “जब मैं थोड़ी देर तक रोने लगा था. उसके बाद मैंने बीयर मांगी और साथी खिलाड़ी मेरी पीठ थपथपा रहे थे. मेरे जीवन की वह सबसे ख़ास पारी में से एक है.” इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अपने करियर के दौरान कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक और 45.95 की औसत से 12472 रन बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey: एडिडास के स्वेटशर्ट में नजर आई राहुल द्रविड़ एंड कंपनी, ब्लैक जैकेट में शार्दुल ने भी खिंचवाई फोटो

लखनऊ के खिलाफ रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक, सहवाग बोले- वो युवा गेंदबाज है...मुझे उनसे ये उम्मीद नहीं