Ashes से पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने पर भड़का दिग्गज कप्तान, कहा- यह खतरे से भरा

Ashes से पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने पर भड़का दिग्गज कप्तान, कहा- यह खतरे से भरा

पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर (Allan Border) ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) और एशेज सीरीज से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह कदम ‘खतरे से भरा’ है.  डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में होना है जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 16 जून से 31 जुलाई तक पांच मैचों की एशेज में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से भिड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम बेकेनहैम में कड़े प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेकर छह टेस्ट की तैयारी करेगी जिसमें मुख्य विकेट पर अभ्यास और नेट सत्र शामिल है.

 

बोर्डर ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मुझे परवाह नहीं है कि आप नेट्स में कितनी कड़ी मेहनत करते हैं, मुकाबले खेलने की जगह कोई चीज नहीं ले सकती. एशेज से पहले किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलना मुझे सही नहीं लगता. मुझे लगता है कि यह खतरे से भरा है... मुझे ऐसा लग रहा है कि यह गलत फैसला है.’ भारतीय टीम भी कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी क्योंकि इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप चल रही है. साथ ही डब्ल्यूटीसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रतियोगिता है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) मेहमान टीमों के लिए अभ्यास मुकाबलों की व्यवस्था करने के लिए बाध्य नहीं है.

 

भारत दौरे पर भी नहीं खेला था प्रैक्टिस मैच


एशेज के इतिहास में यह पहली बार होगा कि ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम सीरीज से पहले या इसके दौरान किसी स्थानीय काउंटी टीम का सामना नहीं करेगी. इस साल की शुरुआत में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच खेलने के बजाय ट्रेनिंग करने का विकल्प चुना था और उसे 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी. यह सुनिश्चित करने के लिए कि इंग्लैंड के टेस्ट खिलाड़ी अगस्त की शुरुआत में शुरू होने वाले ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें ईसीबी ने एशेज को छह सप्ताह में समेट दिया है.

 

ऑस्ट्रेलिया के कौनसे बल्लेबाज काउंटी क्रिकेट खेल रहे


स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और मार्कस हैरिस जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के अन्य सदस्यों ने हाल ही में ब्रिसबेन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरा किया है और इस सप्ताह इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

 

ये भी पढ़ें

Adidas Kit: BCCI का बड़ा ऐलान, Adidas को बनाया टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, पहला लुक आया सामने, VIDEO
GT vs CSK क्वालिफायर से पहले हार्दिक पंड्या का एमएस धोनी पर इमोशनल बयान, बोले- उनसे कोई शैतान ही नफरत करेगा
MS Dhoni Practice: धोनी ने चेन्नई में बरसाए छक्के, सामने आया वीडियो, गुजरात टाइटंस के कैंप में बजी खतरे की घंटी!