WPL 2024 : एलिसा हीली से जा भिड़ा RCB की जर्सी वाला फैन, मैदान में हुआ हंगामा, जानें क्या है मामला ?

WPL 2024 : एलिसा हीली से जा भिड़ा RCB की जर्सी वाला फैन, मैदान में हुआ हंगामा, जानें क्या है मामला ?
मैच के दौरान पिच पर जाने से फैन को रोकती एलिसा हीली

Highlights:

WPL 2024, Alyssa Healy : एलिसा हील से जा भिड़ा फैनWPL 2024, Alyssa Healy : सोशल मीडिया पर तस्वीर से मचा हंगामा

WPL 2024, Alyssa Healy : वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे 2024 सीजन का पहला लेग बेंगलुरु में खेला जा रहा है. इस पहले लेग में कुल 11 मैच बेंगलुरु के मैदान में खेले जाने हैं. जिसके छठवें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वॉरियर्ज से था. लेकिन इस मैच के दौरान ही महिला क्रिकेट में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जो अभी तक डब्ल्यूपीएल में नजर नहीं आई थी. बेंगलुरु के मैदान में स्टैंड्स की दीवार फांदकर एक फैन सीधा पिच के पास एलिसा हीली से जा भिड़ा और इसी घटना की तस्वीर ने अब सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर रखा है.


हीली से जा भिड़ा फैंस 


दरअसल, मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी पारी समाप्त होने में जब आखिरी गेंद बची थी. इसी दौरान अपने हाथ में आरसीबी की जर्सी लिए एक फैन सीधा मैदान में घुस आया और वह पिच की तरफ जा रहा था. ऐसे में एलिसा हीली सामने आईं और उसे पिच को खराब करने से पहले रोक लिया. हीली द्वारा फैन को पकड़े जाने पर ही मैदान में सुरक्षा गॉर्ड आए और उसे बाहर लेकर चले गए. इसी घटना की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के जरिए सामने आई.

 


हीली की टीम 7 विकेट से जीती

 

वहीं मैच की बात करें तो हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने सलामी बैटर हीली मैथ्यूज की 47 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से खेली गई 55 रनों की पारी के बूते पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 161 रन बनाए. इसके जवाब में यूपी वॉरियर्ज की तरफ से 31 गेंदों में सलामी बैटर किरण नवगिरे ने 6 चौके व चार छक्के से 57 रनों की पारी खेली. जबकि 17 गेंदों में अंत में 6 चौके व एक छक्के से 38 रनों की नाबाद पारी ग्रेस हारिस ने खेलकर यूपी की टीम को 16.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 163 रन के स्कोर पर पहुंचाकर सात विकेट से जीत दिला डाली. यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली ने भी 29 गेंदों में 5 चौके से 33 रनों का जीत में योगदान दिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को BCCI Contract नहीं मिलने से क्या और कितना नुकसान होगा?

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...

इशान किशन और श्रेयस अय्यर को दोबारा मिल सकता है कॉन्ट्रेक्ट, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया रास्ता