श्रेयस अय्यर और इशान किशन को BCCI Contract नहीं मिलने से क्या और कितना नुकसान होगा?

श्रेयस अय्यर और इशान किशन को BCCI Contract नहीं मिलने से क्या और कितना नुकसान होगा?
इशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों के लिए आने वाला समय मुश्किल भरा हो सकता है.

Highlights:

इशान किशन पिछले साल बीसीसीआई से ग्रेड सी कैटेगरी कॉन्ट्रेक्ट मिला था.

श्रेयस अय्यर बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड बी में थे.

श्रेयस अय्यर और इशान किशन बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हो गए. दोनों खिलाड़ियों को बोर्ड और टीम मैनेजमेंट की नाफरमानी भारी पड़ी. श्रेयस और इशान दोनों से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने को कहा गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाते हुए दोनों को कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया. वैसे तो इन दोनों को आईपीएल से मोटा पैसा मिलता है लेकिन बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट छीनने से दोनों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. जानिए दोनों के लिए यह कितना बड़ा झटका है.

 

इशान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उन्हें यहां पर 15.25 करोड़ रुपये मिलते हैं. वहीं अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स से 12.25 करोड़ रुपये मिलते हैं. वे केकेआर के कप्तान भी हैं. इस तरह दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के लिए अहम खिलाड़ी है. लेकिन आईपीएल से इतर बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट को देखा जाए तो वहां भी मोटा पैसा होता है. अगर किसी भारतीय खिलाड़ी के पास कॉन्ट्रेक्ट नहीं होता है तब उसे मैच फीस मिलती है. उदाहरण के लिए- अगर कोई बिना कॉन्ट्रेक्ट का खिलाड़ी भारत के लिए एक साल में पांच टेस्ट खेलता है तो उसे केवल 75 लाख रुपये मिलेंगे. एक भारतीय क्रिकेटर को प्रति टेस्ट 15 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन ए कैटेगरी के कॉन्ट्रेक्ट वाले खिलाड़ी को मैच फीस के साथ पांच करोड़ रुपये भी मिलेंगे.

 

इशान-श्रेयस को नहीं मिलेगी एनसीए सुविधा!

 

ऐसे में साफ है कि इशान और श्रेयस के लिए कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होना भारी नुकसान होगा. सेंट्रली कॉन्ट्रेक्टेड खिलाड़ी बीसीसीआई की बाकी सुविधाएं भी हासिल करता है. इसके तहत वे बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी जा सकते हैं. वे जब चाहे तब वहां जा सकते हैं और रिहैब कर सकते हैं. कॉन्ट्रेक्ट नहीं होने पर खिलाड़ी को अपनी स्टेट एसोसिएशन के जरिए एनसीए की सुविधा लेनी पड़ती है. कॉन्ट्रेक्ट रखने वाले खिलाड़ी को बीसीसीआई का इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. अगर किसी खिलाड़ी को भारत के लिए खेलते हुए चोट लगती है तब भारतीय बोर्ड ही उसके इलाज का खर्च उठाता है.

 

माना जा रहा है कि इशान और श्रेयस को सेलेक्शन पैनल की सलाह पर कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर रखा गया है. इससे संकेत मिलते हैं कि इन दोनों का टीम इंडिया में आना मुश्किल रहेगा. उन्हें जोरदार खेल दिखाने पर ही वापस लिया जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर-इशान किशन को BCCI ने दी सजा तो रवि शास्त्री ने किया चौंकाने वाला कमेंट, बोले- आपका पिछला प्रदर्शन...
तिलक वर्मा ने IPL 2024 से पहले उड़ाई मौज, 44 गेंद में कूटे 91 रन, चौकों से दुगुने छक्के उड़ाए, हार्दिक के बिना भी जीती रिलायंस की टीम
श्रेयस अय्यर और इशान किशन से 'सजा' देने के बाद बीसीसीआई की सभी क्रिकेटर को चेतावनी, कहा- टीम इंडिया में...