श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और इशान किशन (Ishan Kishan) से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट छीन लिए गए हैं. बीसीसीआई की चेतावनी को नजरअंदाज करना दोनों प्लेयर्स को भारी पड़ गया. बीसीसीआई ने कहा कि कॉन्ट्रेक्ट के लिए दोनों के नामों पर विचार नहीं किया है. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी क्रिकेटरों को भी एक बार फिर चेतावनी दे दी है. बोर्ड ने प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए साफ-साफ कह दिया है. बोर्ड का कहना है कि अगर प्लेयर्स टीम इंडिया की तरफ से नहीं खेल रहे हैं तो वो घरेलू क्रिकेट खेलें.
चेतावनी के बावजूद नहीं मानी बात
बोर्ड की चेतवानी के बावजूद श्रेयस अय्यर और इशान किशन अपनी अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी नहीं खेले. उनकी उस हरकत से बोर्ड नाराज भी था. माना जा रहा था दोनों ने आईपीएल को तवज्जों देते हुए ये फैसला लिया. हालांकि अय्यर अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-