अंबानी परिवार ने रोहित, सूर्यकुमार और पंड्या के साथ की पूजा, फिर स्टेज पर बुलाकर किया सम्मानित, VIDEO

अंबानी परिवार ने रोहित, सूर्यकुमार और पंड्या के साथ की पूजा, फिर स्टेज पर बुलाकर किया सम्मानित, VIDEO
अंबानी परिवार के साथ स्टेज पर रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

अंबानी परिवार ने रोहित, सूर्य और पंड्या को सम्मान दिया हैअनंत अंबानी और राधिका की संगीत सेरेमनी में क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया अब तक जश्न मना रही है. पूरे देश में फैंस के सिर से अभी भी जश्न का नशा नहीं उतरा है. इस बीच खिलाड़ी जैसे जैसे अपने घर पहुंच रहे हैं उनका जमकर स्वागत हो रहा है. दिल्ली और मुंबई में लगातार जश्न मनाने के बाद अब टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अंबानी परिवार की संगीत सेरेमनी में पहुंच चुके हैं. ये संगीत अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की है.

तीनों खिलाड़ियों को स्टेज पर दिया सम्मान


इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी शामिल थे. तीनों ही खिलाड़ी बेहद ज्यादा स्मार्ट लग रहे थे. रोहित शर्मा को अपनी पत्नी रितिका के साथ देखा गया. जबकि सूर्य भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. वहीं हार्दिक पंड्या अकेले आए थे और उनके साथ क्रुणाल पंड्या और इशान किशन भी शामिल थे. इन क्रिकेटर्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि रोहित, सूर्य और हार्दिक ने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने सीरीज के आखिरी मैचों में टीम को धांसू शुरुआत दी. ओपनिंग बैटर ने 8 पारी में 36.71 की औसत के साथ कुल 257 रन ठोके थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 156.70 की थी. रोहित के नाम कुल तीन अर्धशतक थे.

 

हार्दिक का ऑलराउंड प्रदर्शन


हार्दिक पंड्या की अगर बात करें तो उन्होंने 6 पारी में कुल 144 रन ठोके. इस दौरान उनकी औसत 48 और स्ट्राइक रेट 151.57 की थी. हार्दिक के नाम कुल एक अर्धशतक था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.

 

बॉल के साथ इस गेंदबाज ने 11 विकेट लिए थे. दूसरी ओवर सूर्यकुमार यादव की बात करें तो सूर्य भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इस बल्लेबाज ने 8 पारी में 28.42 की औसत और 135.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन ठोके थे. सूर्य के नाम दो अर्धशतक थे. 
 

ये भी पढ़ें:

IND vs ZIM: रियान पराग के नाम डेब्यू करते ही जुड़ा बना कीर्तिमान, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

IND vs ZIM : रोहित-विराट के संन्यास के बाद टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, पहले टी20 में इस विस्फोटक बल्लेबाज की खुली किस्मत

IND vs ZIM: भारत ने टॉस जीतकर पहले चुनी गेंदबाजी, शुभमन गिल के जिगरी का हुआ डेब्यू, रियान पराग की भी एंट्री, जानें प्लेइंग 11