KKR 10 साल बाद बना आईपीएल चैंपियन तो आंद्रे रसेल हो गए भावुक, रोते हुए बोले- इस फ्रेंचाइज ने मुझे बहुत दिया और मैं...

KKR 10 साल बाद बना आईपीएल चैंपियन तो आंद्रे रसेल हो गए भावुक, रोते हुए बोले- इस फ्रेंचाइज ने मुझे बहुत दिया और मैं...
आंद्रे रसेल केकेआर के चैंपियन बनने पर इमोशनल हो गए.

Story Highlights:

आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2024 फाइनल में तीन विकेट लिए.

आंद्रे रसेल काफी समय से आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल चैंपियन बनने के बाद स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल भावुक हो गए. वे मैच के बाद आंसू नहीं रोक पाए. रसेल ने आईपीएल 2024 फाइनल के बाद बताया कि किस तरह से केकेआर ने उनकी मदद और उनमें भरोसा जताया. इस बार खिताब जीतकर उनकी तरफ से केकेआर फ्रेंचाइज को गिफ्ट दिया गया है. कोलकाता ने 2014 के बाद पहली बार खिताब जीता है. शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली यह टीम तीसरी बार चैंपियन बनी है. उसने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से धूल चटाई.

रसेल ने खिताब जीतने के बाद कहा कि वह खिताब जीतने की भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं. ऐसा कहते हुए उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. वे उन्हें रोकने और पोंछने की कोशिश करते हुए आगे कहते हैं,

इसका काफी मतलब है. मुझे खुशी है कि हम सब बहुत अनुशासित रहे और एक लक्ष्य के लिए मिलकर काम किया. इस फ्रेंचाइज ने मेरे लिए काफी कुछ किया है. हम सबकी तरफ से यह बड़ा गिफ्ट है.

 

 

आंद्रे रसेल का आईपीएल 2024 में कैसा रहा खेल

 

रसेल ने आईपीएल 2024 में जोरदार खेल दिखाया. उन्होंने 15 मैचों में 185 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए तो गेंद से 19 विकेट लिए. वह केकेआर की ओर से इस सीजन दूसरे सबसे कामयाब बॉलर रहे. उनसे आगे केकेआर में केवल वरुण चक्रवर्ती रहे जिन्होंने 21 शिकार किए.

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Final: गौतम गंभीर ने मैच जीतते ही अय्यर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को गोदी में उठाया, शाहरुख खान ने भी चूमा माथा, VIDEO
Gautam Gambhir, IPL 2024: जीत के बाद गुरु गौतम गंभीर के आगे झुके KKR के चैंपियंस, मैदान पर रिंकू सिंह ने हाथ जोड़कर किया प्रणाम
IPL 2024 Final: KKR से हार के बाद फूट फूट कर रोने लगी SRH की मालकिन काव्या मारन, फ्रेंचाइजी में जुड़े लोगों ने करवाया चुप, VIDEO