Andre Russell : आंद्रे रसेल के गगनचुंबी सिक्स से बच्चा हो गया चोटिल, सिर में लगी गेंद, बाद में गिफ्ट देकर ऐसे जीता दिल, देखें Video

Andre Russell : आंद्रे रसेल के गगनचुंबी सिक्स से बच्चा हो गया चोटिल, सिर में लगी गेंद, बाद में गिफ्ट देकर ऐसे जीता दिल, देखें Video

पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले वेस्टइंडीज के तूफानी बैटर आंद्रे रसेल (Andre Russell) इन दिनों अमेरिका में फैंस का दिल जीत रहे हैं. 20 जुलाई को खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की नाबाद पारी खेली. हालांकि उनकी टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स जीत हासिल नहीं कर सकी. रसेल के इन्हीं 6 छक्कों में से एक छक्के पर बड़ी आफत आते-आते टल गई. क्योंकि रसेल के सिक्स पर गेंद स्टैंड्स में मैच को देखने आए बच्चे के सीधा सिर पर जा लगी. जिस पर मैच के बाद रसेल ने ना सिर्फ उस बच्चे से मुलाकात की बल्कि उसे गिफ्ट देकर दिल भी जीता और गले से लगाया. यही वीडियो उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने पोस्ट किया है.

रसेल के 86 मीटर सिक्स पर चोटिल हुआ बच्चा 


दरअसल, वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ नाइट राइडर्स के एक समय 68 रन पर ही चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे. इसके बाद आंद्रे रसेल ने 37 गेंदों में ही 6 चौके और 6 छक्के से 70 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल डाली. जिससे नाइट राइडर्स की टीम ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए. इसी दौरान रसेल ने मिड ऑफ की दिशा में स्पिनर अकील हुसैन की गेंद पर 86 मीटर का छक्का जड़ डाला. इस सिक्स की गेंद स्टैंड्स में मौजूद के बच्चे के सीधा सिर पर जा लगी. बाद में उसके साथ जो सदस्य वहां पर थे. उन्होंने बच्चे के सिर पर बर्फ का टुकड़ा रखकर सिकाई भी की.

 

ये भी पढ़ें :- 

MLC : 6 छक्कों से आंद्रे रसेल ने ठोके 70 रन फिर भी नहीं जीती नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने वाशिंगटन को 6 विकेट से जिताया मैच

Ajinkya Rahane Catch : हवा में लगाई छलांग, एक हाथ से रहाणे ने लपका करिश्माई कैच, बल्लेबाज का काम हो गया तमाम, देखें Video